Buxar Top News: रणक्षेत्र बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आशा कर्मी पर लगा पति एवं पुत्र के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप ..
ब्रहमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस |
- एक साथ दो लाभ के पदों पर कार्यरत है आशा कर्मी.
- हड़ताल पर जा सकते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र का ब्रहमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
निमेज पंचायत की उपसरपंच सह ब्रम्हपुर स्वास्थ्य केन्द्र की आशा कर्मी कुसुम देवी अपने पति विनयकुमार ओझा तथा पुत्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गई तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा० उदय शंकर त्रिपाठी और प्रबंधक गोरखनाथ सिंह तथा बीएमसी विनोद कुमार से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगी. बीसीएम विनोद कुमार जब आशा कर्मी को बाहर जाने को कहने लगे तो उक्त आशा कर्मी तथा उनके पति एवं पुत्र ने उनके साथ मारपीट भी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा कर्मी अपने गांव की उप सरपंच भी है. एक ही साथ दो लाभ के पदों पर रहना असंवैधानिक है. इसी बात को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार उन्हें आशा कर्मी के पद से मुक्त करने का पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को मिला था. जिसके आलोक में वे आशा कर्मी को पदमुक्त करना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर आशा कर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. बताया जा रहा है कि उक्त आशा कर्मी पर जबरन जमीन कब्जा करने, जमीन मालिक के साथ मार पीट करने तथा उसमे का समान गायब करने का मामला ब्रम्हपुर थाने मे पहले से भी दर्ज है. मामले को लेकर ब्रहमपुर थाना में आशा कर्मी कुसुम देवी तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी ओंकार पांडेय राकेश कुमार गोविंद जी मनोज सिंह एवं एस एम साहिल ने कहा के अगर दोषी आशा कर्मी को गिरफ्तार नही किया गया तो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी हडताल पर जा सकते हैं.
इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामला स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट का है जो कि एक बेहद संगीन अपराध है ऐसे में दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.
Post a Comment