Header Ads

Buxar Top News: पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ ..


श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ गुरूवार पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया.

  • पूर्णाहुति के दौरान गगनभेदी नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र.
  • लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा उच्च परिसर में चल रही श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ गुरूवार पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया.

ज्ञात हो कि गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में चातुर्मास यज्ञ का आयोजन किया गया था. इसकी पूर्णाहुति बुधवार को हो रही थी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में पड़ रही आहुति से पूरा वातावरण सुगंधित हो रहा था. इसके बाद दोपहर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया.

भंडारे में आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में साधु व महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया.  महायज्ञ के अन्तिम दिन गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदण्डी स्वामी जी ने अपने कथा के माध्यम से भगवान व भक्त के बारे में श्रोताओं को रसपान कराया.

आसपास की आबादी पूरी धार्मिक भावना के साथ यज्ञ समारोह में शामिल हुई. प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यज्ञस्थल पर जुटते रहे और धार्मिक क्रियाकलापों में पूरी आस्था के साथ शामिल होते रहे.

पूर्णाहुति के दौरान लक्ष्मीनारायण भगवान सहित विभिन्न देवी-देवताओं की गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया.

इस कार्यक्रम में मुखिया नन्दलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वरी चौधरी,जोखन चौधरी, रामाशीष कुशवाहा, चुनमुन चौबे, संजय सिंह कुशवाहा आदि की उपस्थिति रही. वहीं अंत में स्वामी जी द्वारा सभी साधु-संतों को अंग वस्त्र देकर विदाई की गई.
समाचार संकलन: शंकर पांडेय.














No comments