Buxar Top News: जिलाधिकारी के साथ बैठे शांति समिति के सदस्य, समस्या-समाधान पर हुई चर्चा ...
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.
- - साफ- सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा.
- - जिलाधिकारी ने मातहतों को दिए विशेष निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों के समस्याओं की जानकारी ली. इस पर जदयू जिलाध्यक्ष राम व्यास सिंह ने कहा कि बहुत से समस्याओं को रखा जाता है लेकिन आज तक किसी पर समाधान नहीं निकाला जाता है. वहीं भाजपा नेता पशुराम चतुवेद्वी ने कहा कि पंचकोशी मेला अभी दूर है. लेकिन रास्ते क्षतिग्रस्त है. मेले में लाखों लोगों की भीड़ होती है. अभी समय है मरम्मति कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि चौसा लेकर नैनीजोर तक के घाटों पर छठ पूजा होता है. छठ पूजा से पहले सभी घाटों पर बेरेकेटिंग कराया जाए. साथ ही सभी घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगा. छठ पूजा और दिवाली को देखते हुए सबसे पहले शहर की सफाई कराया जाए. साथ ही जहां तहां लगने वाले आटों को एक जगह लगाया जाए ताकि शहर में जाम नहीं लेगे. वहीं नगर अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि छठ के घाटों के साथ शहर की सफाई करायी जा रही है. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा.
दिवाली और छठ को देखते हुए शहर की साफ सफाई कराने का निर्देश कार्यपालय अभिंयता को दिया गया है. आगे से सूचना आपकों सही समय पर दी जाएगी. शहर में जाम नहीं लगे इसकी भी व्यवस्था बहुत जल्द करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की गई है. घाटों पर पटाखा नहीं फोडने का निर्देश दिया गया है.मौके पर सदर एसडीओ गौतम कुमार, सदर एसडीपीओ शैशव यादव, कुमारी अनुपम सिंह, राजेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजदू थे.
Post a Comment