Header Ads

Buxar Top News: मानवाधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि ने किया मुक्त कारागार का निरीक्षण, जानी कैदियों की स्थिति ...



गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के वरीय पदाधिकारी डॉ विनोद अग्रवाल बक्सर ओपेन जेल का निरीक्षण करने पहुंचे.

- जेल के अंदर ही रोजगार के अवसर बढाने की जताई आवश्यकता.
- कैदियों की सुविधा-असुविधा का लिया जायजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के वरीय पदाधिकारी डॉ विनोद अग्रवाल बक्सर ओपेन जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. आगमन के साथ ही मुख्य द्वार पर प्रभारी सहायक अधीक्षक आमोद कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. निर्धारित समयानुसार मुक्त कारागार पहुंचने के उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उनके साथ जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा भी उपस्थित थे. भारत सरकार के पूर्व आयुक्त रह चुके वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ. अग्रवाल ने पूरे जेल का निरीक्षण किया तथा बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान बंदियों ने मुख्य रूप से असमय रिहाई संबंधित बातें रखी. इस उन्होंने बंदी आवास, खेल का मैदान, सभा कक्ष, लाइब्रेरी एवं व्यायामशाला का निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों के आवास को मरम्मत करने की आवश्यकता जताई. इस दौरान बंदियों के रोजगार के विषय में जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा ने बताया कि ओपेन जेल में वापसी का समय निर्धारित होने के चलते विभिन्न व्यवसायों में बाहर जाकर काम करने के बाद बंदियों का सही समय पर लौटना संभव नहीं रहता है. ऐसे में उनका रोजगार प्रभावित होता है. जिस पर डॉ अग्रवाल ने जेल के अंदर ही रोजगार के अवसर को बढ़ाने को आवश्यक बताते हुए अभिलेख में उल्लिखित किया. इस अवसर पर पैनल के अधिवक्ता रवि रंजन सिन्हा, जेल कर्मी देव प्रसाद शास्त्री के अलावा कई कर्मी एवं सभी बंदी उपस्थित थे. मानवधिकार आयोग के अधिकारी के आगमन से कैदियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की उम्मीद जगी है.















No comments