Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बम बनाते वक़्त हुआ हादसा, मलबे में दबे हो सकते हैं विस्फोटक, उठ रहे हैं कई सवाल..

नया भोजपुर के पश्चिम टोला में हुए बम विस्फोट से जहां एक मकान मलबे में तब्दील हो गया, वहीं आसपास भी दहशत का माहौल कायम हो गया

  • - घनी बस्ती में स्थित मकान में अकेले रहता था युवक.
  • - बम बनाए जाने की हो रही है चर्चा. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर के पश्चिम टोला में हुए बम विस्फोट से जहां एक मकान मलबे में तब्दील हो गया, वहीं आसपास भी दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना में बुरी तरह से जख्मी स्थानीय वकील अंसारी के पुत्र इमरान अंसारी(20 वर्ष) का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति अभी खतरे से बाहर नहीं है तथा अगले 48 घंटे उसकी जिंदगी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट बम बनाने के दौरान हुआ है.  वहीं स्थानीय लोगों की माने तो बम विस्फ़ोट के बाद मलबे के रूप में तब्दील हुए घर में भी और भी बम छिपे होने की संभावना है.  हालांकि, पुलिस ने घटना घटना स्थल की घेराबंदी कर दी है तथा वहाँ लोगों का आना-जाना रोक दिया गया है. मौके पर पहुंचे डुमराव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त बारूद के  कणों वगैरह को एकत्रित किया गया है तथा घटनास्थल पर लोगों का आना जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या यहां बम बनाया जा रहा था उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि जब तक एसएफ़एल की टीम नहीं आती है तब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाएगा.

घटना के बाद एक बड़ा सवाल यह उठता है कि कैसे भरी बस्ती में कोई व्यक्ति बम बनाने जैसा संगीन काम कर रहा है और पुलिस को इस बात की कानों-कान खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमरान इस मकान में अकेले ही रहा करता था. वहीं उसके परिजन उसके साथ नहीं रहते थे. संभवत: उन्हें जानकारी थी कि यहां पर इस तरह का गैरकानूनी काम किया जा रहा है. संभव है कि पुलिस अपनी जांच में कुछ बड़े खुलासे करें, लेकिन फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, तथा लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
देखें वीडियो: 














No comments