Header Ads

Buxar Top News: पार्टी कार्यकर्ता होना बना रंगदारी का सर्टिफिकेट, खुद को भाजपा का नेता बता रहे शराबी को पुलिस ने भेजा जेल ..


शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करता एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

- शराब के नशे में धुत्त होकर मचा रहा था हंगामा.
- पुलिस ने कहा कि सख्ती से होगा शराब बंदी कानून का अनुपालन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई लोग भाजपा एवं सहयोगी दलों के कार्यकर्ता होने को रंगदारी का सर्टिफिकेट मानने लगे हैं. उनका मानना है की महज भाजपा नेता होने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे. हालांकि, यह सिर्फ उनकी गलतफहमी ही साबित हो रही है. सुशासन की सरकार ने प्रशासन किसी को नहीं बख्शने वाली. ताजा मामले में नगर थाना पुलिस ने नगर के नालबंद टोली मोहल्ले से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त व्यक्ति का नाम रामजी प्रसाद वर्मा (55 वर्ष) है. बताया जा रहा है कि वह शराबी नशे में धुत होकर मोहल्ले में हल्ला-हंगामा कर रहा था इस पर स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उस व्यक्ति को पकड़ कर थाना में ले आई तो उसने पुलिस पर धौंस जमाते हुए यह कहा कि वह भाजपा का नेता है तथा उसे पकड़ने पुलिसवालों पर भारी पड़ सकता है. हालांकि, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में शराबबंदी लागू हो जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से चौकस है एवं चाहे वह कोई भी हो अगर कानून का अनुपालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.














No comments