Buxar Top News: रंगोली व दीप सज्जा में प्रतियोगिता बच्चों ने बिखेरे ज़िंदगी के रंग..
सदर प्रखंड के कृतपुरा स्थित एस.एस. कान्वेंट तथा तथा राजपुर स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल में रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
- दीपावली की छुट्टी से पूर्व स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रम.
- बक्सर में सुन्दर रंगोली तथा राजपुर में बच्चों ने की दीप सज्जा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के कृतपुरा स्थित एस.एस. कान्वेंट स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. स्कूल की डायरेक्टर वन्दना राय ने बताया कि इस तरह के आयोजन स्कूलों में होते रहने चाहिए. इनसे बच्चों को अपने परंपरा और संस्कृति को समझने और जुड़ने का मौका मिलता है. प्रधानाचार्य त्रिलोचन कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. ऐसे आयोजनों से बच्चों में कल्पनाशीलता का विकास होता है. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाई. सबसे अव्वल कक्षा सात के बच्चों ने रंगीन चावल से बनाया था. जिसमे करीब 8 kg चावल लगा था.
भाग लेने वालों छात्र छात्राओं में रंजीत, शिवम अंशुल अलका कसक मुस्कान तरन्नुम रिया महिमा श्रेया प्रियंका हिमांशु अनुराग रौनक कुमार गौरव शालू रितिका शिवांगी राजा शिवम तबस्सुम आदित्य तनुश्री पायल प्रिया अमन अंकित मनोज रावी, कशिश श्रुति सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
दूसरी तरफ राजपुर स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल में दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने दीप सजाकर विभिन्न सुंदर कलाकृतियां बनाई. स्कूल के प्रधानाचार्य जोगेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों के द्वारा निरंतर अपनी प्रतिभा को बाहर लाने के प्रयास करते रहने चाहिए. स्कूल भी बच्चों के प्रयास में उनकी मदद करता है.
इस दौरान शिक्षकों में पुष्पा कुमारी, राजकुमार मिश्रा, सुनील सिंह, संतोष राय, नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, साक्षी सिंह, रचना कुमारी, नीलम कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रियांशु मौजूद रहे.
वहीं बच्चों में मुस्कान पांडेय, दिलशाद राईन, लोकेश कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, अनुरागिनी कुमारी, साहिल सिद्दकी, क्रिश राज, आयुष कुमार, अनुराग कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, शिवम कुमार, अश्मित कुमार, प्रिया कुमारी, शुभम पांडेय, सुजीत कुमार, पीयूष कुमार, चांदनी कुमारी, सुजाता प्रिया खुशबू कुमारी, दीपा कुमारी, प्रीति कुमारी, सृष्टि कुमारी, अंतिमा राय, अनोखी राय, प्रियांशु, शक्ति कुमार, सीमा कुमारी, वंदना सिंह, सलोनी सिंह, रचना सिंह, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, सुल्ताना कुमारी, संतोष कुमार, किशन कुमार, आकाश कुमार, पप्पू कुमार, राजकुमार, सुनील सिंह, मुकेश कुमार समेत कई बच्चों ने भाग लिया.
Post a Comment