Buxar Top News: शिक्षण कार्य छोड़ जादू दिखा रहे शिक्षक, बिना जांचे ही कर दिया उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, मामले में जिलाधिकारी से मिला आंदोलन ..
इटाढी थाना क्षेत्र के बैरी गांव में स्थित उच्च विद्यालय बैरी में बिना उत्तर पुस्तिका जांच मनमाने ढंग से अंक दे दिए गए हैं.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गाँव का मामला.
- गैर - शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को लगाए जाने से बढ़ा जाम का बोझ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्तमान में पूरे प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. पढ़ाई की गुणवत्ता में भारी कमी आयी है. ऐसा कई कारणों से हुआ है.
बताया जा रहा है कि, राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों से शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के गैर-शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं. कार्य बोझ से दबे हुए शिक्षक निश्चित रूप से शिक्षण के प्रति लापरवाह हुए हैं. जिसका नतीजा यह हो रहा है कि वे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ शुरू कर दे रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गांव में देखने को मिला जहां मार्च 2017 में हुई वर्ग नवम की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घोर लापरवाही बरतते हुए किया गया है. शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिका में छात्रों द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर बिना जांचे ही उनका मूल्यांकन कर दिया है तथा जैसे तैसे बच्चों को नंबर दे दिए गए हैं.
मामले में मंगलवार को सामाजिक संगठन "आंदोलन" के एक शिष्टमंडल ने शिक्षकों द्वारा किए गए लापरवाही भरी स्थिति को उजागर करते हुए जिलाधिकारी से मिल कर मामले की जांच कराने की मांग की. जिलाधिकारी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही मामले में जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
जिलाधिकारी से मिलने वाले शिष्टमंडल में गिट्टू तिवारी, संदीप ठाकुर, वैभव सिन्हा, रंजन सिंह, रोहित तिवारी तथा रंजन मिश्रा शामिल थे.
Post a Comment