Header Ads

Buxar Top News: क्राइम मीटिंग में तेवर में दिखे एसपी. कहा, अपराध पर हर हाल में लगे अंकुश, फ़रार अपराधियों को पहुंचाए सलाखों के पीछे ..

आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने जिले के  सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की.

- शराबियों तथा शराब कारोबारियों पर भी अंकुश लगाने की कही बात. 
- कहा, हो नियमित पेट्रोलिंग, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने जिले के  सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों से अपने इलाकों में नियमित गश्त लगाने के साथ साथ फरार वारंटी को को शीघ्रता से सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके इलाकों में कोई छोटी से बड़ी हर घटना की सूचना उन्हें मिलनी चाहिए. साथ हैं  आरोपियों पर भी  जल्द आवश्यक कारवाई की जाए. दूसरी तरफ शराबबंदी को लेकर भी  एसपी सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए हर हाल में शराबबंदी कानून का अनुपालन कराया जाए.

सभी थानाध्यक्षों साफ तौर पर कहा कि हर हाल में जिले  को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करना है उन्होंने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही किए जाने की बात कही. मौके पर एसएसपी शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवकुमार राम, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, इटाढी थानाध्यक्ष शमीम अहमद, डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, चौगाईं थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन, सिकरौल थानाध्यक्ष राजकुमार समेत कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.
 














No comments