Buxar Top News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का 132 वां स्थापना दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री के. के. तिवारी ने कहा, अहिंसा, त्याग और बलिदान का मतलब है कांग्रेस ..
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अभिभावक श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में मोदी मुक्त भारत का निर्माण कांग्रेस के द्वारा किया जाएगा.
- ऐतिहासिक किला मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ एक वृहद सभा का हुआ आयोजन.
- बोले विधायक, कांग्रेस का योगदान और बलिदान को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि बाहरी मुल्क भी जानता है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस पर पार्टी जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन के द्वारा झंडोतोलन कर हर्षोउल्लास से मनाया गया. उसके बाद ऐतिहासिक किला मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ एक वृहद सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तथागत हषवर्द्धन ने एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. कार्यालय में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. के.के. तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक श्रीकान्त पाठक उपस्थित रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. के.के. तिवारी ने अपने कांग्रेस के स्थापना दिवस के संबोधन में कांग्रेस का मतलब समझाते हुए अहिंसा, त्याग और बलिदान का मतलब कांग्रेस होता है. पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अभिभावक श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में मोदी मुक्त भारत का निर्माण कांगे्रस के द्वारा किया जायेगा. साथ ही कांग्रेस को पुनः सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता. सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास किसी से छिपी हुई नहीं है. कांग्रेस का योगदान और बलिदान को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि बाहरी मुल्क भी जानता है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का योगदान भारत निर्माण में बढ़-चढ़कर रहा है. जिसका गवाह इतिहास है। त्याग और बलिदान के रूप में स्मरण करने वाली कांग्रेस पार्टी वर्ष 2019 में राहुल जी के अगुवाई में देश की सत्ता पर पुनः काबिज होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, राम प्रवेश तिवारी, प्रो. बलिराज ठाकुर, साधना पाण्डेय, राजर्षि राय, विनय सिंह, बुचा उपाध्याय, त्रिलोकी मिश्रा, संजय पाण्डेय, राजा रमण पाण्डेय, अंशु तिवारी, सुरेन्द्र प्रसाद बिरेन्द्र राम, अली हसन, करूणानिधी दूबे, चितरंजन प्रसाद, जनार्दन पाण्डेय, अजय ओझा, चुन्नु राम, नमोनारायण तिवारी, भोला ओझा, आशीष तिवारी, ललन दूबे, अनुराग त्रिवेदी, मिथिलेश यादव, जयराम सिंह यादव, दयाशंकर सिंह, गुप्तेश्वर चैबे, प्रभुदत ओझा आदि लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने स्थापना दिवस पर शिरक्कत करने वाले सभी वरीय व कनीय नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
Post a Comment