Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: ज़िले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, बक्सर व डुमराँव में कौमी एकता का संदेश देते निकला भव्य जुलूस ..

"न शहंशाह जिंदा है ना वजीर जिंदा है, मेरे मोहम्मद के दर का हर फकीर जिंदा है"

- ईद-उल मिलाद-उन-नबी की पर निकला भव्य जूलूस, कौमी एकता की दिखी मिसाल.
- जुलूस में डीजे की धुन पर थिरके युवा सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर देश व दुनिया में अमन शांति के लिये सोमवार को दुआ ख्वानी की गयी. इस मौके पर जिले भर में जगह-जगह जुलूस निकाला गया. 

जुलूस की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती  सभी चौक-चौराहों पर की गई थी. सदर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार  रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी  एवं कई  बुद्धिजीवी वह सामाजिक कार्यकर्ता  स्वयं विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जुलूस में बच्चे बूढ़े जवान सब उत्साह में भरे हुए चल रहे थे. डीजे की धुन पर युवा सड़कों पर थिरकते झूम रहे थे. युवा हाथों में इस्लामिक ध्वज के साथ ही भारत  का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए  हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस में अलग अलग प्रकार की आकर्षक झांकियां भी शामिल की गई थी, साथ ही सामाजिक एकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लिखे बैनर भी झांकियों के साथ लगाए गए थे. 

इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह जगह जुलूस में चल रहे लोगों की सेवा के लिए तैयारियां की थी. अस्पताल रोड में जूलूस में शामिल लोगों के पीने के पानी की व्यवस्था की गयी थी वहीं साबित खिदमत फाउंडेशन के तत्वाधान में जुलूस में चल रहे हैं लोगों के लिए फर्स्ट ऐड की की व्यवस्था की गई थी. संस्था के संस्थापक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा हर साल सभी पर्व-त्योहारों में सहायता शिविर लगाए जाते हैं तथा आगे भी लगाए जाते रहेंगे.

बक्सर में जुलूस खलासी मोहल्ला स्थित जुल्फज़ल मस्जिद से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ किला मैदान के सामने स्थित दरिया शहीद बाबा की मजार पर जाकर समाप्त हुआ.

दूसरी तरफ डुमराँव में भी ईद-मिलादुन्नबी की धूम रही. नगर के शाही मस्जिद से निकला जुलूस तकरीबन 5 घंटो तक नगर के विभिन्न मार्गो पर घूमता रहा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग हर्षोल्लास के साथ झूमते नाचते चल रहे थे. जुलूस नगर भ्रमण करता हुआ पुनः शाही मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. साथ ही सब ने आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की अपील की.

देखें वीडियो: 






No comments