Header Ads

Buxar Top News: खेल से निरोगी रहता है शरीर, होता है व्यक्तित्व का विकास - डॉ. दिलशाद आलम ।

मंझरिया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है.

- मंझरिया में आयोजित है  क्रिकेट टूर्नामेंट.
- मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खुटहा पंचायत के मँझरिया गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में माँ शिवरात्रि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलशाद आलम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल का अहम योगदान होता है. इससे व्यक्ति का शरीर तो चुस्त दुरुस्त रहता ही है, साथ ही दैनिक जीवन में आने वाले तनाव से भी मुक्ति मिलती है. जिससे कि व्यक्ति स्वास्थ्य एवं निरोग रहता है. उन्होंने आयोजनकर्ताओं को क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

बताते चलें की मंझरिया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है. आयोजनकर्ता मंडल में समाजसेवी हवलदार सिंह कुंवर भीम सिंह समेत समस्त ग्रामीण जनता का अहम योगदान है.






No comments