Buxar Top News: स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलवे की लापरवाही से गयी बच्चे जान, की कुव्यवस्था हुई उज़ागर तो परिजनों ने जताई नाराजगी ..
पूरा रेलवे महकमा तमाशबीन बना रहा.
- ससुराल पक्ष वाले भी करते हैं प्रताड़ित, तंग आकर पहुंची थी रेलवे स्टेशन.
- जीआरपी ने महिला को भिजवाया सदर अस्पताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उस समय लापरवाही की इंतहा हो गयी, जब स्टेशन परिसर में ही एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया और किसी प्रकार की चिकित्सकीय व्यवस्था नहीं होने के कारण नवजात की मौत हो गई. इस दौरान पूरा रेलवे महकमा तमाशबीन बना रहा. घटना के बाद महिला के परिजनों ने रेलवे की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तो रेलवे पुलिस ने बच्चे के शव को महिला के साथ सदर अस्पताल भेज दिया ताकि महिला का समुचित इलाज हो सके. रेलवे पुलिस का दावा था कि पुलिस ने ऐसा मानवता के कारण किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मानवता की दलील दे रही पुलिस की मानवता तब कहाँ थी जब महिला रेलवे परिसर में दर्द से चीख और चिल्ला रही थी?
प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की सुध लेने वाला कोई भी नहीं था. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के ससुराल वाले उसे अक्सर प्रताड़ित करते है साथ ही उसके साथ मारपीट भी किया करते हैं जिसके कारण महिला को ससुराल वालों ने इस हालत में भगवान के भरोसे छोड़ दिया. लाचार महिला बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जहां उसने स्टेशन परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया. त्वरित चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण नवजात की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय की माने तो बच्चा मृत पैदा हुआ था.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव की रहने वाली है जिसकी शादी बक्सर नगर थाना क्षेत्र में हुई थी.
Post a Comment