Header Ads

Buxar Top News: साक्षर भारत मिशन ने आयोजित किया नुक्कड़ नाटक, लोगों को बताया, बाल विवाह में शामिल सभी माने जाएंगे दोषी ..


बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर जागरुकता अभियान.

- चलाया जा रहा जनजागरण अभियान.
- बिहार को बाल विवाह मुक्त बनाने की हो रही कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चला रही है, ताकि बिहार बाल विवाह और दहेज मुक्त राज्य बनकर देश के अन्य राज्यों के सामने एक मिसाल बन सके. जिसे देखते हुए जिले के केसठ़ प्रखंड के नया बाजार चौक पर भी गुरूवार को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए साक्षर भारत मिशन के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व वरीय प्रेरक संजय कुमार ने किया, विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में जन जागरण पैदा करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में शामिल कलाकारों ने कला के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान का उल्लंघन करने पर पांच साल के कारावास व एक लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा हो सकती है.

कम उम्र की कलाकारों ने नारों के माध्यम से कहा कि, "कम उम्र की शादी रोकें, जीवन की बर्बादी रोकें."
"बिटिया मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की सूली नहीं चढ़ेगी." 
"आओ सब मिलकर बात करें, बंद हो दहेज शुरूआत करें." 
"बेटी है एक वरदान, दहेज देकर मत करो अपमान" आदि नारो से लोगों को जागरुक किया.


 मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रामजी प्रसाद ने कहा कि 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के एवं 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की की शादी बाल विवाह है. जो कानूनन अपराध भी माना जाता है. बाल विवाह कराने व शामिल होने वाले बाराती, पंडित और सराती सभी बाल विवाह कानून के दोषी माने जायेंगे. 

मौके पर पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी , रचना कुमारी, नीतू कुमारी, अजय कुमार, मनोज प्रसाद, रंजन कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

- केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट.






No comments