Header Ads

Buxar Top News: बर्बादी के कगार पर खड़ा है देश का भविष्य, खोखले भाषणों में मशगूल हैं प्रधानमंत्री - राजद ।

किसान, मजदूर कर्ज में डूबे जा रहे हैं और अब के  प्रधानमंत्री झूठे वादे, खोखले भाषण देने में मशगूल हैं. 

- विश्वनाथ प्रताप सिंह की मनाई गयी पुण्यतिथि. 
- वक्ताओं ने कहा, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री औंधे मुंह गिरेंगे हकमारी करने वाले.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल की बक्सर इकाई के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बक्सर किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन पूर्व सांसद जगदानन्द सिंह व ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर देश भक्ति गीतों की धुन से किला मैदान गूंजता रहा.

कार्यक्रम में उपस्थित राजद के युवा, व अन्य कार्यकर्ताओं  व समर्थक स्रोताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने स्व0 विश्वनाथ प्रताप सिंह को याद करते हुए कहा की मैं चित्र को माल्यार्पण नहीं करता, चरित्र का माल्यार्पण करता हूँ. स्व0 विश्वनाथ जी का देहांत 2008 में हुआ था देश सेवा के लिए उनका कार्यकाल मात्र ग्यारह माह ही रहा. उनकी एक किडनी खराब हो गई थी और लंबे अर्से तक बीमारी से जूझते हुए उनकी दुःखद मौत हो गयी. लेकिन उनके कार्यकाल में देश की ऎसी स्थिति  नहीं थी . उन्होंने देश हित मे कई सराहनीय कार्य किये थे. वहीं पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की अब तो देश का भविष्य बर्बादी के कगार पर खड़ा है. गरीब, किसान, व्यवसाई और पढ़े लिखे बेरोजगार युवक, मजदूर भुखमरी के कगार पर दर - दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. किसान, मजदूर कर्ज में डूबे जा रहे हैं और अब के  प्रधानमंत्री झूठे वादे, खोखले भाषण देने में मशगूल हैं. केंद्र की सरकार देश के लोगों की दुख परेशानियों को दर किनार कर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है. 

दूसरी तरफ ब्रह्मपुर विधायक ने सभा को संबोधित करने के क्रम में तमाम उपस्थित जनता को  प्रणाम करते हुए कहा की राजद परिवार के मुखिया लालू जी हमेशा से गरीबों, मजदूरों, किसानों के दुखों में साथ देते रहे हैं. अब जुल्म सहने के दिन दूर होने का समय नजदीक है. जब बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे तथा पढ़े लिखे आठवाँ पास बेरोजगार युवक भी सिपाही या चतुर्थ वर्गीय नौकरी का हकदार होंगे और भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के लिखे गए संविधान के आधार पर आरक्षण के अनुसार  गरीबों, किसानों, मजदूरों का हकमारी करने वाले लोग औंधे मुंह गिरेंगे. कार्यक्रम में एमएलसी राधाचरण सेठ, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिह, नन्दकिशोर राम, सिमरी के राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, महेंद्र राम चक्की, जेन्दू यादव ब्रह्मपुर के साथ साथ जिले के सैकड़ो युवा नेता मौजूद थे.
समाचार संकलन: सुंदर लाल.






No comments