Buxar Top News: हिम्मतवाली बेटी ने दिया बेटियों को आगे बढ़ने का संदेश.
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शहर से कम नहीं हैं. इन बच्चों के बीच भी प्रतिभा की अपार संभावनाएं हैं.
- धूमधाम के साथ मनाया गया शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय का 15 वां वार्षिकोत्सव.
- दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या जैसी विकराल समस्या पर प्रहार करते हुए.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड के मँगराव गांव स्थित शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय का 15 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक का पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ,किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, रेड क्रॉस बक्सर के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुसुम रानी ने किया संचालन पंकज कुमार कमल ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शहर से कम नहीं हैं. इन बच्चों के बीच भी प्रतिभा की अपार संभावनाएं हैं. यह बहुत सराहनीय है कि आज गांव के लोगों में जागरुकता आयी हैं. डॉ तिवारी ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल गहना है शिक्षा के बगैर किसी भी देश या समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए सभी लोगों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की जरुरत है साथ ही उन्होंने खुले मंच से घोषणा किया कि इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा. विद्यालय के छात्रों द्वारा ब्रिटिश कालीन शासन व्यवस्था में देशवासियों पर हो रहे शोषण पर आधारित नाटक सस्ता खून महंगा पानी नाटक का मंचन कर शहीदों के जज्बे को सलाम किया जबकि छात्राओं द्वारा समाज में फैली दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या जैसी विकराल समस्या पर प्रहार करते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए नाटक हिम्मतवाली बेटी का मंचन किया गया जिसका निर्देशन श्रीनिवास सिंह ने किया . छात्र छात्राओं द्वारा रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति कर लोगों को झुमाया जबकि ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी की प्रस्तुति पर सबको भाव विभोर कर दिया.
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया .इस मौके पर शंकर पांडे, राम आशीष पांड,अमरेंद्र पांडेय ,विश्वामित्र राजभर ,हसमुद्दीन अंसारी ने बच्चों के बीच हौसले का अफजाई किया.जबकि कलाकार वजीर अंसारी , रामाश्रय राजभर , विद्यासागर राम , रामाशीष शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
समाचार संकलन: शंकर पांडेय.
Post a Comment