Header Ads

Buxar Top News: सरकार की गलत नीतियों के कारण सूदखोरों के कर्ज फँसे हैं गरीब मजदूर: शम्भूनाथ ।

गांव के युवाओं ने ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक निधि सहयोग से दियारे इलाके के अलग -अलग डेरा, गांवों में लगे ट्रांसफार्मर के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया.

- 21 दिसंबर को नया भोजपुर चौक जाम करने की अपील.
- बिजली की रौशनी से जगमग हुए दियारा के गांव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्षो से ढ़िबरी के सहारे जिंदगी के एक-एक दिन काटने वाले बाढ़ पीड़ित इलाके के लोगों की समस्याएं सोमवार को दूर हो गई. 

प्रखण्ड के नियाजीपुर खुर्द पंचायत के लाल सिंह के डेरा, टेक्मन डेरा ,दादा बाबा के डेरा , तवकल राय के डेरा, भिक्षु के डेरा तटबन्ध के उत्तरी इलाके के बाढ़ पीड़ित इलाके के ग्यारह गांव में लंबे अर्से से बिजली का बल्ब जलते देखने की लालसा पूर्ण हुई. गांव के युवाओं ने ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक निधि सहयोग से दियारे इलाके के अलग -अलग डेरा, गांवों में लगे ट्रांसफार्मर के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया. अहले सुबह आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई गायकों ने अपना अपना जलवा बिखेरा. दिन के लगभग एक बजे विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव ने फीता काटकर उदघाटन किया तथा उपस्थित दियारे के ग्रामीणों को नमन संबोधित करते हुए कहा की मैं आप लोगों के विकास कार्य मे सदैव तत्पर हूं और रहूंगा. लेकिन बिहार सरकार ने बालू, गिट्टी की जन विरोधी नीति बनाई है. इसके कारण लाखों गरीब मजदूर, बरोजगारी के कारण सूदखोरों के चंगुल में फंस कर कर्ज में डूबे जा रहे है.


 उन्होंने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद जी के आह्वान पर 21 दिसंबर को बिहार बन्द के साथ साथ नया भोजपुर चौक पर ज्यादा से ज्यादा संख्या उपस्थित होकर बिहार बन्द कर्यक्रम को सफल बनाने का अपील की.

कार्यक्रम में राजद के सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, जिला सचिव राजेंदर यादव, हृदया चौधरी, अंगद यादव, परशुराम ततवा ,मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव, पंचायत समिति सदस्य टुकर यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट






No comments