Header Ads

Buxar Top News: उद्योग धंधे के विकास से बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार का अवसर : विधायक ।

विधायक ने कहा की उद्योग के मामले में बिना उत्पादकता बढ़ाये विकास संभव नहीं है. 

- चक्की में सोन नमकीन फैक्ट्री का हुआ उद्धघाटन.
- फीता काटकर किया गया उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  विधि विधान से पूजा संकीर्तन के बाद रविवार को चक्की गांव में सोन नमकीन फैक्ट्री के उद्घाटन ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव ने फीता काटकर किया. इस दौरान एक सभा आयोजित की गई जिसका मंच संचालन राजद वक्ता श्री परशुुराम ततवा ने किया. 

इस दौरान विधायक को फूल माला एवं पगड़ी से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में हजारों में उपस्थित जनता व राजद  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की उद्योग के मामले में बिना उत्पादकता बढ़ाये विकास संभव नहीं है. इसके लिए सामूहिक प्रयास करना जरूरी होगा, तभी विकास के मामले में क्षेत्र और गांव के लोगों की उपेक्षाएं सरकार की ओर होगी. उन्होंने उद्योग ,व्यापार को बढ़ाने को लेकर माहौल अनुकूल बनाने में अपनी ओर से भरपूर  सहयोग  करने का आश्वासन दिया.

 दूसरी तरफ राजद वक्ता परशुराम ततवा ने संबोधन में कहा की एक समय था जब साइकिल की एक पंचर दुकान खोजने पर इक्का दुक्का कहीं मिलती थी, और आज चक्की गांव में पावर सब स्टेशन, इंजियरिंग कालेज, ब्लॉक, सोन फ्लावर मिल जैसे अन्य उद्योग धंधे से चक्की गांव विकास की ओर तेजी से बढ़ने लगा है. आने वाले समय मे चक्की गांव नहीं बल्कि एक शहर नजर आएगा. नमकीन फैक्ट्री के प्रोपराइटर संजीव कुमार सिंह ने बताया की फैक्ट्री में बेरोजगार 150 शिक्षित, अशिक्षित लोग रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे. कार्यक्रम में अंगद यादव, हरेंद्र यादव,महेंद्र राम, उप प्रमुख भिखारी यादव, राजद के जिला सचिव राजेन्द्र यादव, अजय सिंह मुखिया साहियार, रामाशीष पासवान, हलधर ओझा, जगनारायण सिंह यादव, आतिश कुमार, अरुण कुमार सिंह, शिवजी यादव, पैक्स अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह,कृष्णा सिंह, अन्य मौजूद थे.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट






No comments