Buxar Top News: पूर्व मंत्री के.के.तिवारी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की विरोध की तैयारी, कहा, इनके आने से खतरे में पड़ जायेगी पार्टी ...
प्रो. के.के.तिवारी के आने से बक्सर के कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में मंडराने लगा है. इनकी पहचान कांग्रेस को बर्बाद करने के नाम से है.
- पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. के के
तिवारी के आगमन होगा विरोध.
- पुत्र मोह के लिए बक्सर आ रहे है पूर्व केन्द्रीय मंत्री.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के बाईपास
स्थित कार्यालय पर बुधवार को एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता भारतीय युवा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने किया. बैठक में गुरुवार को आने वाले
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. के.के. तिवारी के आगमन को लेकर विरोध करने का
निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने कहा कि प्रो. के.के. तिवारी के आने से
बक्सर के कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में मंडराने लगा है. इनकी पहचान कांग्रेस को
बर्बाद करने के नाम से है.
वहीं जिलाध्यक्ष के उम्मीद्वार डॉ.सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि अपने बेटे जो जिला से बाहरी है. उनकी कुर्सी बचाने के
लिए पुत्र मोह में 10 वर्षों के बाद इनका आगमन हो रहा है. ताकि पुन:
अपने बेटे के हाथों संगठन चलवा सके. जिसे अब बर्दाश्त बक्सर के कार्यकर्ता
नहीं करेंगे. गुरुवार को आगमन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. केके तिवारी
का पूरा जोर विरोध किया जाएगा. मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, विमलेश
पाठक, अभिमन्यु शुक्ला, दीपक सिंह,
लक्ष्मीकांत ओझा, जयराम चौरसिया, अजित यादव, विपुल यादव, संदीप
कुमार, अमरनाथ पाठक, राहुल चौबे,
राकेश तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment