Header Ads

Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में शिक्षिका समेत तीन घायल, एक की हालत गंभीर ..

घायलों को  उठाने तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाने की  कोशिश करने के बजाय तमाशबीन बने हुए थे.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के  दलसागर के समीप हुआ हादसा.
- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के निजी सहायक माधव श्रीवास्तव एवं नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता  राजीव रंजन ने दिखाई मानवता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर फीडर के पास हुई एक दुर्घटना में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के रहने वाले विजेंद्र सिंह (35 वर्ष) पिता- हिमाचल सिंह, तिवारीपुर हाई स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत पटना की रहने वाली हेमलता (28 वर्ष) मोहनिया के रहने वाले झिल्लूराम (55 वर्ष) ऑटो में सवार होकर बक्सर की तरफ आ रहे थे तभी दलसागर फीडर के पास नील गायों का झुंड सड़क पर आ गया, जिससे बचने के प्रयास में ऑटो चालक अपना नियंत्रण ऑटो पर से खो बैठा और ऑटो वही पलट गई. इस दुर्घटना में विजेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए, उनके सिर में गंभीर चोट आई हैं. वहीं अन्य सवार झिल्लू राम तथा शिक्षिका हेमलता को मामूली चोटें आई है. 

दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग खड़ा हुआ. मौके पर मौजूद लोग भी  घायलों को  उठाने तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाने की  कोशिश करने के बजाय तमाशबीन बने हुए थे. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के निजी सहायक माधव श्रीवास्तव एवं नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन कुमार ने घायलों को देखा एवं तत्काल मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को दी जिसके बाद उनके निर्देश पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल औद्योगिक थाना के समीप स्थित माँ शिवरात्रि अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. 

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया की गंभीर रूप से घायल विजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई है तथा उन्हें तकरीबन 28 टांके लगे हैं. उन्होंने बताया कि घायल की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मामूली रूप से घायल दो व्यक्तियों तिवारीपुर हाई स्कूल की शिक्षिका हेमलता एवं मोहनिया के पिपरिया गांव के रहने वाले झिल्लू राम को मामूली चोटें आई हैं. 

मंत्री के निजी सहायक माधव श्रीवास्तव ने बताया की अस्पताल के निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने जिस तत्परता से घायलों के इलाज की व्यवस्था की वह काबिले तारीफ है. 

मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर लिया गया है, वहीं चालक फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.







No comments