Header Ads

Buxar Top News: अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर चला सघन चेकिंग अभियान, पकड़ाए पचास वाहन, वसूला गया हज़ारों रुपया जुर्माना ..

नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद एवं औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम स्वयं वाहनों की जाँच करते नज़र आए. 

- दो थानों ने चलाया अपने क्षेत्रों में चलाया अभियान.
- दिन भर ट्रिपल लोडिंग, बगैर लाइसेंस व नाबालिग चालकों के बीच मचा रहा हड़कंप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद नगर थाना क्षेत्र एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र में सभी तरह के दोपहिया तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में नगर थाना क्षेत्र में तीस गाड़ियों के कागजातों की जांच की गई जिनमें सोलह गाड़ियों पर फाइन किया गया. यह फाइन बिना हेलमेट वाहन चालन, ट्रिपल लोडिंग, बगैर लाइसेंस गाड़ी चलाने के लिए किया गया.

वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 20 गाड़ियों से आठ हज़ार रुपये की वसूली की गई. नगर थाना क्षेत्र में जहां दो ई-रिक्शा एवं एक ऑटो पकड़ी गई. वहीं औद्योगिक थाना क्षेत्र में तीन ई-रिक्शा एवं चार ऑटो को जप्त किया गया. जिनसे पांच हज़ार रुपए की वसूली की गयी.

चेकिंग के दौरान नगर के अम्बेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, सिंडिकेट तथा गोलंबर के पास वाहन जाँच की जा रही थी. जिसमें नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद एवं औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम स्वयं वाहनों की जाँच करते नज़र आए. वहीं बगैर कागजातों के वाहन चला रहे बाइक सवार गलियों के रास्ते निकलते नज़र आए. वहीं नाबालिग ई रिक्शा चालकों के बीच भी हड़कंप मचा रहा.

 बताया जा रहा है कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा.
देखें वीडियो: 







No comments