Buxar Top News: गाँव - गाँव बज रही स्वच्छता की सीटी, हठी लोगों को दी गयी चेतावनी ..
खुले में शौच करना एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ से मिटाना है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है.
- प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान.
- निगरानी टीम ने खुले में शौच से मुक्ति हेतु लोगों को किया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छता संग्राम के तहत शुक्रवार को अहले सुबह राजपुर प्रखंड के धनसोई, समहुता और सिकठी पंचायत में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद और प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया. पदाधिकारियों का दल अहले सुबह जब समहुता पंचायत में पहुचा तो वहाँ पूर्व मुखिया नौशाद अली, पंचायत के नोडल पदाधिकारी सह आत्मा के प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नोडल सह संकुल समन्वयक विपिन कुमार के नेतृत्व में निगरानी टीम लोगो को खुले में शौच से मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करते दिखी. हाथों में माइक और गले मे सीटी लटकाए निगरानी टीम के सदस्य पंचायत के हर गांव में लोगो से खुले में शौच से होने वाले नुकसान को बताते दिखे.
अधिकारियों का दल भी लोगो से शौचलय शीघ्र बनाने का निर्देश देते दिखा कही-कही हठी लोगो को चेतावनी भी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि खुले में शौच करना एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ से मिटाना है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. बिना सबके प्रयास के यह अभियान सफल नही हो सकता. निगरानी टीम के सदस्यों में हरेंद्र कुमार, शशिकांत प्रसाद अनिल कुमार, अशोक कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, अश्वनी कुमार लाल, नियमुद्दीन, दिनेश राम, अखंडानंद सिंह, राकेश पाठक, बसंत कुमार, रमेशचंद, ललन गुप्ता, मनोज पाल, वार्ड लक्ष्मण राम, मुकेश कुमार, लक्ष्मीना देवी, श्यामला देवी, संगीता देवी, विन्दा देवी, शकीला खातून, मधुबाला कुमारी, दीपमाला कुमारी, टोडरमल प्रसाद, संतोष कुमार, रविकांत पासवान, आसा कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.
Post a Comment