Header Ads

जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान तोड़ी सड़क, दुर्घटनाग्रस्त हुए उप मुख्य पार्षद ..

विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना के पाइपों को डाले जाने के बाद सड़कों को जस का तस छोड़ दिया गया है. ऐसे ही स्थिति मुख्य पार्षद के वार्ड संख्या 23 की भी है उनके घर के सामने ही सड़क को तोड़ दिया गया है.

- उबड़-खाबड़ सड़क पर बिगड़ा संतुलन तो पैर में आई मोच
- जलापूर्ति पाइप बिछाने के कई दिनों के बाद भी नहीं किया सड़क को दुरुस्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहरी आवास एवं विकास विभाग के द्वारा नगर में शहरी जलापूर्ति योजना "अमृत" के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति पाइप बिछाने का कार्य किए जाने के दौरान सड़कों को तोड़कर जस का तस छोड़ देने से आम लोगों को होने वाली परेशानी के साथ-साथ आप खास लोग भी इसका शिकार होने लगे हैं. ताजा घटनाक्रम में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह स्वयं दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गए. हालांकि, उन्हें पैर में केवल मोच आई है लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने जमकर शहरी आवास एवं विकास विभाग के विरुद्ध अपनी भड़ास निकाली.

दरअसल, नगर के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना के पाइपों को डाले जाने के बाद सड़कों को जस का तस छोड़ दिया गया है. ऐसे ही स्थिति मुख्य पार्षद के वार्ड संख्या 23 की भी है उनके घर के सामने ही सड़क को तोड़ दिया गया है. शनिवार को जब वह बाजार से अपने घर आ रहे थे उसी बीच संतुलन बिगड़ने के कारण उनके पैर में मोच आ गई. 

उप मुख्य पार्षद ने बताया कि, वुडको के कार्यपालक अभियंता ने पिछले दिनों हुई बैठक के दौरान स्वयं ही यह बात कही कि, 24 घंटे के अंदर सड़क को मोटरेबल कर देना है. हालांकि, ऐसा हो नहीं पा रहा. सड़के तोड़ी जाने के कई महीनों तक वैसे ही रह रही हैं. यहां तक कि, सड़कों पर से मलबा भी नहीं हटाया जा रहा. नतीजा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है.

उन्होंने बताया कि, यह स्थिति केवल उन्हीं के वार्ड की नहीं है बल्कि, नगर के सभी वार्डों में जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान सड़कों को तोड़कर यूं ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में यदि हल्की बारिश हो जाए तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. जिससे आम लोगों खासकर बच्चों को ख़ासा परेशानी होती है.

इस बाबत पूछे जाने पर वुडको के कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू ने बताया कि वह शीघ्र ही सड़कों की स्थिति का निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करवाने का कार्य करेंगे.












No comments