Header Ads

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, महिला घायल ..

शनिवार को परीक्षा देकर लौटने के क्रम में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ही एक ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार विवेक कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गयी वहीं, उनकी भाभी बुरी तरह घायल हो गई.

मृतक की फ़ाइल फ़ोटो
- धोबी घाट मोहल्ले का रहने वाला है मृतक, भाभी को इंटर की परीक्षा दिलाने गया था यूपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के धोबी घाट मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है वहीं, इस दुर्घटना में उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धोबी घाट मोहल्ले के निवासी विवेक कुमार सिंह रहने भाई शशिकांत सिंह की पत्नी श्वेता सिंह (22 वर्ष) इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद लेकर गए हुए थे. जहाँ से शनिवार को परीक्षा देकर लौटने के क्रम में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ही एक ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार विवेक कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गयी वहीं, उनकी भाभी बुरी तरह घायल हो गई, जिन्हें गंभीर हालत में बक्सर नगर के वी.के. ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 

दूसरी, तरफ इस दुखद घटना के बाद विवेक के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी उस घड़ी को कोस रहे हैं जब विवेक अपनी भाभी को लेकर उत्तर प्रदेश गया हुआ था.












1 comment: