Header Ads

मानदेय नहीं मिलने से बेरंग है आवास कर्मियों की होली, हड़ताल की चेतावनी ..

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि, आवास कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 जनवरी से 28 फरवरी तक भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही थी.
बैठक करते आवास कर्मी

- कहा 6 माह से नहीं मिला है मानदेय.
- बताया, डीडीसी का आश्वासन भी नहीं आया काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण आवास कर्मी संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किला मैदान के रामलीला मंच पर  किया गया. बैठक की अध्यक्षतासंघ के मीडिया प्रभारी उमेश कुमार राणा के द्वारा की गई. इस दौरान सभी प्रखंडों के आवास कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान आवास कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि, आवास कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 जनवरी से 28 फरवरी तक भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही थी.

उधर, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जियो टैगिंग का पैसा भी भुगतान किया जाना था लेकिन, अभी तक उस पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही भविष्य निधि के बकाया राशि को ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा यूएएन नंबर में नहीं भेजा गया है. यही नहीं, पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आवास कर्मियों पर गलत ढंग से दबाव भी बनाया जा रहा है.ऐसे में आवास कर्मियों को कार्य करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया प्रभारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार द्वारा छठ पर्व के समय ही भुगतान करने की बात कही गई थी लेकिन, अब तक उन्हें कोई भुगतान नहीं प्राप्त हो सका है, जिससे उनके जीवन यापन पर भी संकट मंडराने लगा है. ऐसे में अब होली पर्व के दौरान भी अगर उनके बकाए मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा तो वह हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे.

बैठक में अवधेश कुमार, मुकेश पाल, राजीव कुमार, संजीव कुमार, जय प्रकाश पांडेय, मुकेश पाल, चंदन कुमार, किसलय किशोर, राहुल राम, अमित तिवारी, अजीत मिश्रा, दिलीप वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, विकास कुमार पासवान, हरी राम प्रसाद, शैलेश राय, धर्मेंद्र यादव, अजय गिरी सहित कई आवास कर्मी उपस्थित रहे.












No comments