Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासन ने झोंकी ताक़त, निकली पद यात्रा, कई संगठनों व संस्थानों ने भी किया समर्थन !

जिले में 277 किलोमीटर में मानव श्रृंखला आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है. 
देखें वीडियो:



-  अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी पद यात्रा.
- विभिन्न संगठनों ने मानव श्रृंखला के समर्थन का किया वादा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में 21 जनवरी को राज्य स्तर पर आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता के लिए तैयारी जोर शोर से शुरू है. जिले में 277 किलोमीटर में मानव श्रृंखला आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है. इसको देखते हुए बक्सर में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में  विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा किला मैदान से निकाल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः किला मैदान में जाकर खत्म हुई. दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए एनसीसी कैडेटों स्काउट कैडेटों के साथ अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किला मैदान से पद यात्रा निकाल नगर में किया. पैदल यात्रा में एनसीसी के अधिकारियों ने भी भाग लिया. अनुमंडल जिले में शुक्रवार को मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. इसके साथ ही सामाजिक संगठनों, निजी शैक्षणिक संस्थानों ने जिले में जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम किये. जन जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पूर्वाभ्यास किया गया. आंबेडकर चौक से नई बाजार मठिया मोड़ तक मानव श्रृंखला बनाई गई. इसके साथ ही सभी प्रखंडों में 2 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर न केवल पूर्वाभ्यास किया गया, बल्कि समाज में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने के प्रति जागरुक किया गया.  


वहीं दहेज व बाल विवाह उन्मूलन के लिए आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल समाज के लोगों को जागरुक किया. निदेशक उदय कुमार ने भी  मानव श्रृंखला में भागीदारी की लोगों से अपील की. विद्यालय में शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाती है. ऐसे बच्चों ने दहेज व बाल विवाह उन्मूलन में अपनी सहभागिता निभाई और प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में व्यवस्थापक व प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, रितेश कुमार, रुचि कुमारी, सुनीता कुमारी, समीम, नेहा समेत अन्य अभिभावक शामिल हुए. वहीं संस्कृत शिक्षक भी मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी बिहार प्रदेश संस्कृत शिक्षक महासंघ के पूर्व प्रदेश सचिव मुखदेव राय ने प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा समाज की कुरीति बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध उठाया गया कदम सराहनीय है. इसका संस्कृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सच्चे मन से शपथ पूर्वक न केवल कार्यक्रम में शामिल होने होंगे, बल्कि अपने पुत्र और पुत्री की शादी में दहेज का लेन-देन नहीं करेंगे. वही कार्यक्रम में केसरवानी वैश्य नगर सभा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा. इसकी जानकारी गुप्तेश्वर केसरी ने दी और बताया कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. वही आकांसा प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट ने नई बाजार में बैठक कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने बनाने के प्रति चर्चा की. ट्रस्ट के सचिव इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि राष्ट्र से जुड़े बच्चे और महिलाएं इस सामाजिक कुरीति को राज्य से दूर भगाने के लिए दमखम के साथ 23 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. बैठक में मुन्ना ठाकुर, सुनीता देवी, संध्या, रानी, सहाबुद्दीन, वेद व्यास समेत अन्य शामिल थे.










No comments