Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा: नकलचियों पर सख्ती की वजह से 131 परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन छोड़ी परीक्षा !

दूसरे दिन प्रथम पाली में लैंग्वेज सब्जेक्ट तथा दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एन्ड वेब टेक तथा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई.

- जिले के 26 केंद्रों पर कुल 7 हजार 473 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
- जूते तक खुलवा कर ली गई परीक्षार्थियों की तलाशी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जिले के सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बच्चों ने अपनी परीक्षा दी. निर्धारित समय से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे. दूसरे दिन की परीक्षा में 7473 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वही 131 परीक्षार्थी दूसरे दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन प्रथम पाली में लैंग्वेज सब्जेक्ट तथा दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एन्ड वेब टेक तथा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई. परीक्षा में कड़ाई की वजह से परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने लगी है. दूसरे दिन की परीक्षा में 131 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया. दूसरे दिन की परीक्षा भी काफी कढ़ाई के साथ ली गई. रूटीन जांच की तरह गेट पर प्रवेश से पूर्व ही कर्मियों द्वारा सभी परीक्षार्थियों की विधिवत जांच की गई. कई परीक्षार्थियों से चिट पुरजे जांच के दौरान गेट पर ही ले लिए गए. इसके साथ ही कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की जमकर फटकार भी लगाई गई. जूता पहने परीक्षार्थियों के जूता खुलवाकर पूरी जांच की गई. इसके साथ ही परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए अधिकारियों की गाड़ियां लगातार परीक्षा केंद्रों पर दौड़ लगाती रही. जिसको लेकर परीक्षार्थियों में कदाचार के प्रति काफी भय व्याप्त था. वही परीक्षा समिति द्वारा कदाचार को लेकर केंद्राधीक्षक वीक्षक एवं मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई करने की निर्देश के कारण सभी अपनी ड्यूटी पर काफी मुस्तैद दिखे. परीक्षा के लिए लगाए गए सभी जिम्मेवार लोगों में भी किसी छात्र द्वारा कदाचार न किया जा सके इसको लेकर हमेशा मुस्तैदी दिखी. जिससे कि कोई छात्र परीक्षा के दौरान कदाचार न कर सके.








No comments