Header Ads

Buxar Top News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई इंटर की प्रथम दिन की परीक्षा, पहले दिन 50 रहे अनुपस्थित !

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने 12 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया.

- प्रथम पाली में जीवविज्ञान और द्वितीय पाली में दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा की गई संचालित.
- सभी केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गई इंटर की परीक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मंगलवार को पहले दिन प्रथम पाली में जीवविज्ञान और द्वितीय पाली में दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा संचालित की गई. परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनाती की गई थी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने 12 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु उन्होंने निर्देशित किया. विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही गहन जांच-पड़ताल के पश्चात् ही परीक्षा हाॅल में जाने की अनुमति दी जाती रही. जिलाधिकारी ने परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पहचान पत्र धारण करने का निर्देश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षकों को गेट पर छात्र-छात्राओं का फ्रिस्किंग कराने का निर्देश दिया गया. छात्राओं का फ्रिस्किंग महिला पुलिस, शिक्षिका के माध्यम से पर्दा के अंदर कराने का निर्देश दिया गया.

केन्द्राधीक्षक को निदेशित किया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी वीक्षकों से इस आशय का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेंगे कि उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं का पूरी तरह जांच कर लिया है. वीक्षकों को निदेशित किया गया कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायेंगे. यदि उनके कक्ष में कोई छात्र नकल करते पकड़ा जायेगा तो उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर परीक्षा की व्यवस्था इतनी दुरूस्त थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. इंटरमीडिएट की परीक्षा में मोबाईल ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था. साथ ही परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले से ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से फोटो स्टेट की दुकानों पर कड़ी नजर रखी गई थी. सभी केन्द्रों पर कमरों तथा सभी निकास द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बक्सर-डुमरांव के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से 50 परीक्षार्थी परीक्षा के पहले दिन अनुपस्थित रहे. उन्होंने शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित होने का दावा करते हुए बताया कि पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए किसी भी परीक्षा केन्द्र में नहीं पाया गया.








No comments