Header Ads

Buxar Top News: नहीं रहे जदयू के वरिष्ठ नेता राज नारायण पांडेय, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर !

मूल रूप से इटाढ़ी प्रखंड के उनवास गांव के रहने वाले स्वर्गीय पांडेय ने चीनी मिल स्थित अपने मकान में आखरी सांस ली.

- जदयू नेताओं ने बताया को व्यक्तिगत क्षति.
- चरित्र वन स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला जदयू के कार्यकर्ताओं को मंगलवार की सुबह एक दु:खद घटना ने मर्माहत कर दिया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुके राज नारायण पांडेय का हृदयाघात से दुखद निधन हो गया.


बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने हार्ट की सर्जरी पटना से कराई थी, जिसके बाद डिस्चार्ज होकर वह बक्सर लौट आए थे. मूल रूप से इटाढ़ी प्रखंड के उनवास गांव के रहने वाले स्वर्गीय पांडेय ने चीनी मिल स्थित अपने मकान में आखरी सांस ली. सुबह अचानक उनको सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई और जब तक परिस्थितियों ठीक से समझ पाते इतने में ही उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया. 69 वर्षीय स्वर्गीय राज नारायण पांडेय लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे. वह जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव समेत बक्सर जिला के जिलाध्यक्ष का दायित्व निभा चुके हैं. अपने पीछे वह तीन बेटे और एक शादीशुदा बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. जदयू नेता के निधन की खबर मिलते हैं पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच दुख की लहर दौड़ पड़ी. जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि स्वर्गीय पांडेय के निधन से पार्टी के अतिरिक्त उन्हें भी व्यक्तिगत क्षति हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पार्टी कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मोहन चौधरी, सदरे आलम, राममूर्ति सिंह, पंकज सिंह, मोहम्मद एजाज, शिव प्रसाद कुशवाहा, विनोद ठाकुर, निर्मल पासवान, हरिचल राम, संजय चौधरी समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि स्वर्गीय राज नारायण पांडेय का अंतिम संस्कार चरित्रवन श्मशान घाट पर किया जाएगा.








No comments