Buxar Top News: ओंकार को न्याय दिलाने के लिए फूँका गया संघर्ष का बिगुल !
वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम में साथ दें ताकि किसी दूसरे ओमकार की जिंदगी बर्बाद ना हो.
- युवा नेता रामजी सिंह, प्रभाकर मिश्रा समेत विभिन्न संगठनों के युवाओं ने किया समर्थन.
- वीर कुंवर सिंह चौक पर दिया गया एक दिवसीय धरना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के कारण एक भला-चंगा लड़का अपंग बना दिया गया वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल की घोर लापरवाही के चलते ओंकारनाथ तिवारी का पैर काट दिया गया यह बातें युवा नेता रामजी सिंह ने कही ओंकार नाथ तिवारी को न्याय दिलाने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया था धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि
मैक्सवेल हॉस्पिटल की घोर लापरवाहीके चलते ओमकार नाथ तिवारी का पैर काट अपंग बनाया गया. जिसका कि चीफ मेडिकल ऑफिसर वाराणसी द्वारा भी किये गए जांच में दोषी एवं लापरवाही पाई गई.
मामले को लेकर औद्योगिक थाना बक्सर में सभी उचित कागजात सलंग्न करके प्राथमिकी दर्ज कराए हुए भी दो वर्ष से ज्यादा हो गए बावजूद इसके आज तक कोइ कार्यवाही नही हुई. पुलिस उपाधीक्षक एवं अधीक्षक महोदय से अनगिनत बार मिल लिखित आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की गई परंतु ये लोग बातों को ना तो सुनने और ना ही कोई कार्यवाही करने को तैयार हैं.
वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम में साथ दें ताकि किसी दूसरे ओमकार की जिंदगी बर्बाद ना हो.
बताते चले कि ओंकार नाथ तिवारी नामक युवक डीएवी स्कूल का छात्र था स्कूल से निकलते समय जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर वह घायल हो गया था. बाद में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मामूली रुप से जख्मी युवक का पैर काट दिया गया था.
Post a Comment