Header Ads

Buxar Top News: फुटबॉल फीवर: रामपुर ने दो गोल से यूपी की टीम को रौंदा !

सरकार की अनदेखी से खेल मैदान उपेक्षित है। जिससे युवाओं का मनोबल खेल से गिरने लगता है।

- पवनी मे आयोजित की गई तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट
-  रोमांचक मुकाबले में लगी रही दर्शकों की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रखण्ड के पवनी गांव स्थित आदर्श  अम्बेडकर युवा क्लब महुवारी के सौजन्य से पवनी खेल मैदान पर गुरुवार से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत रामपुर के जयहिंद स्पोर्टिंग क्लब व यूपी के नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब मगरखाई के बीच मैच खेला गया।जिसमे रामपुर ने यूपी की टीम मे गोल दागकर 2-0 से मैच जीत अगले राउंड मे प्रवेश किया।

35 -35 मिनट के आयोजित मैच रोमांच से भरा रहा। दोनो टीम हाफ टाइम तक एक गोल भी नही कर पायी। हालांकि गोल करने दोनो टीमो के खिलाड़ी मूवमेंट बनाते रहे। लेकिन गोल मे तब्दील नही कर पाये। खेल के दूसरे हाफ मे नवयुवक क्लब रामपुर ने मगरखाई की टीम ने एक के बाद एक कुल दो गोल दाग बढ़त बंनाई, जो अंत तक बरकार रहा।

खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद पावर प्लांट मजदूर यूनियन के महामंत्री डा. मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर किया गया। वही अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा पगड़ी से सम्मानित किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा व समाज मे एकरूपता लाता है। वही गांव स्तर पर खेल के आयोजन से युवाओं मे खेल के प्रति भागीदारी बढ़ जाती है वही इससे उत्साह भी बना रहता है। सरकार की अनदेखी से खेल मैदान उपेक्षित है। जिससे युवाओं का मनोबल खेल से गिरने लगता है।

मैच मे रेफरी की भूमिका कैप्टन नीलू खरवार ने की। जबकि लाइन्स मैन सुबाष चौधरी व सोनू कुमार रहे।

आयोजन समिति मे, गोपालजी दुबे, जितेंद्र राम, मनीष दुबे, कैप्टन यमुना सिंह, राम ईश्वर चौहान, पंकज सिंह, रनेश्वर नाथ दुबे, सुनील मालाकार आदि लोग शामिल थे।








No comments