Header Ads

Buxar Top News: छात्रसंघ चुनाव का मतदान हुआ संपन्न, कॉलेज प्रशासन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, छात्रों ने की नारेबाजी, डटे रहे एसडीएम, एएसपी ..

महाविद्यालय प्रबंधन ने एक ओर जहां कई दलों के प्रतिनिधियों को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में जाने से रोक दिया.

- छात्र संगठनों ने लगाया आरोप एक ही छात्र संगठन को मदद कर रहा था कॉलेज प्रशासन
- शुरू हुई नारेबाजी तो पहुंचे एसडीएम, डीएसपी स्थिति को लिया नियंत्रण में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र संघ चुनाव के मतदान  के दौरान महाविद्यालय प्रशासन के कथित भ्रष्टाचार के विरोध में सभी छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधियों का कहना था कि महाविद्यालय प्रबंधन ने एक ओर जहां कई दलों के प्रतिनिधियों को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में जाने से रोक दिया. एक संगठन के प्रतिनिधि ने केंद्र में प्रवेश कर छात्र-छात्राओं को अपने पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया. हालांकि मामूली नारेबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं एएसपी शैशव यादव ने समझा-बुझाकर छात्रों को शांत करा दिया.
सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं एसपी शैशव यादव ने बताया के मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. उन्होंने कहा विभिन्न छात्र संगठनों का भी सहयोग भी इस दौरान प्रशासन को प्राप्त हुआ.
दूसरी तरफ मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतदान केंद्र पर थे वरीय अधिकारियों के साथ नगर थाना के थानाध्यक्ष तथा एसआई मनोज पाठक समेत पुलिस बल उपस्थित रहे.
मतदान के बाद छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों सोमवार का इंतजार रहेगा जब मतगणना के बाद चुनाव का फैसला आएगा प्राचार्य नवीन कुमार ने बताया की मतगणना के दौरान किसी भी छात्र संगठन के प्रतिनिधि को मोबाइल ले जाने की मनाही रहेगी. 
Add caption











No comments