Header Ads

Buxar Top News: होली मिलन में दिखी राजद कार्यकर्ताओं की चट्टानी एकता पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कहा गरीब, मजदूर किसानों का शोषण कर रही है सरकार ।

जनता के सामने मन की बात और विकास यात्रा का दिखावा कर शिक्षित बेरोजगार युवकों, मजदूरों और किसानों के पेट पर लात मारने का काम कर रहें है.

- होली मिलन समारोह में लालू के समर्थकों ने खेला लाल गुलाल.
- वक्ताओं ने कहा, 2019 में बनेगी राजद की सरकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ब्रम्हपुर विधानसभा क्षेत्र के सोन फ्लावर मिल चक्की के प्रांगण में पंचायत के मुखिया धनराज चौधरी के अध्यक्षता में राजद सुप्रीमो लालू यादव  के समर्थकों ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में खूब रंग गुलाल उड़ाए. कार्यक्रम में  ब्रह्मपुर, सिमरी, चक्की प्रखण्ड के साथ साथ डुमरांव, बक्सर के हजारों राजद कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जगदानन्द सिंह ने संबोधन में गरीब, मजदूर, किसानों की भुखमरी वाली स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री कुमार व प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, विकास विरोधी है, सिर्फ जनता के सामने मन की बात और विकास यात्रा का दिखावा कर शिक्षित बेरोजगार युवकों, मजदूरों और किसानों के पेट पर लात मारने का काम कर रहें है. बिहार के  शिक्षक, मुखिया भी इनके द्वारा किये गए शोषण से तंग आ चुके हैं. ग्रुप डी रेलवे की बहाली में पहली बार आई टी आई की मांग पर बेरोजगार शिक्षित युवक मायूस है. पूर्व सांसद ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू जी ने हमेशा से गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे. उनको जानबूझकर फंसाया गया है.  लेकिन तेजस्वी यादव आरक्षण बचाओ, न्याय दिलाओ की लड़ाई लड़ रहे है. आगामी  2019 के चुनाव में राजद की सरकार बनेगी. राजद विधायक शम्भूनाथ सिंह ने कहा की ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र  के दलित, अतिपिछड़ा, अल्प संख्यक, मजदूर, किसान राजद परिवार चट्टानी एकता के साथ खड़ा है. उन्होंने आजतक लालू जी के झंडे को झुकने नहीं दिया है. आने वाले समय मे पुनः राजद सरकार बनेगी. 

जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने सरकार की नीति पर विगत चार वर्षों से गरीबो पर हुए, जुल्म अत्याचार का बदला 2019 के चुनाव में  जनता एक एक मत देकर लेगी. कार्यक्रम में अमीरी लाल यादव, जेन्दू यादव, महेंद्र राम, अंगद यादव, फूलचंद यादव, हसन अंसारी, परशुराम ततवा, अंगद यादव, हरेंद्र यादव, काशीनाथ राम, राजेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.










No comments