Header Ads

Buxar Top News: छात्र संघ चुनाव: मूल नामांकन रसीद के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर ही कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग ..

इसके अलावा उन्हें कॉलेज से निर्गत परिचय पत्र या कोई अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा तभी वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.


- मतदान को कॉलेज में बने हैं सात बूथ.
- एक मतदाता छह बैलेट पेपर पर करेगा मतदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रसंघ चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, छात्र संगठनों में इसको लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है. चुनाव में विभिन्न पदों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. प्राचार्य डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि इससे संबंधित जानकारियां कॉलेज की वेबसाइट पर भी मौजूद है.

कॉलेज सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संघ चुनाव में मतदाताओं के लिए मूल नामांकन रसीद को अनिवार्य कर दिया गया है. क्योंकि, बगैर मूल नामांकन रसीद के वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. प्रिंसिपल ने बताया कि मतदाताओं को अपने साथ मूल नामांकन रसीद लाना अनिवार्य है. इसके अलावा उन्हें कॉलेज से निर्गत परिचय पत्र या कोई अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा तभी वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. प्रिंसिपल ने बताया कि अगर किसी के पास मूल नामांकन रसीद नहीं होगा तो उसे वोट देने से वंचित रहना पड़ेगा. एमवी कॉलेज में कुल 8 हजार 750 मतदाता हैं. ये मतदाता ही यहां विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले कुल 67 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मतदान को कॉलेज में बने हैं सात बूथ: 

ऐसा नहीं कि एक बूथ ही सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे अपितु कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए सात बूथ बनाए हैं. सभी सातों बूथों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. प्राचार्य ने बताया कि किस बूथ पर किस मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है इसे वे कॉलेज की वेबसाइट से अवगत हो सकते हैं.

एक मतदाता छह बैलेट पेपर पर करेगा मतदान:

छात्रसंघ चुनाव के अंतर्गत एक मतदाता को छह बैलेट पेपर दिए जाएंगे. मतदाता विभिन्न पदों के उन सभी बैलेट पेपर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कौन होंगे इन उम्मीदवारों के मतदाता:

एमवी कॉलेज के डिग्री कोर्स और पीजी कोर्स के छात्र-छात्राएं ही छात्रसंघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. कॉलेज सूत्रों ने बताया कि इसके अंतर्गत पीजी कोर्स के दो सत्र के 16-18 और 17-19 के छात्र इसमें मतदाता हैं। वहीं, डिग्री कोर्स के तीन सत्र के विद्यार्थी मतदाता हैं, जिनमें सत्र 15-18, 16-19 और 17-20 शामिल है.

मतदान के दिन मतदाताओं को अपने साथ मूल नामांकन रसीद लेकर आना अनिवार्य है. इसके अलावा कॉलेज से निर्गत परिचय पत्र या फोटोयुक्त कोई पहचान पत्र उन्हें लाना होगा.










No comments