Buxar Top News: छात्र लोजपा ने किया छात्रशक्ति को समर्थन, कहा - कार्यकुशलता,और छात्रहित को ध्यान में रखकर करें मतदान ..
अन्य दलों के प्रत्याशियों को केवल रबर स्टांप ही माना जा सकता है. लेकिन, छात्र शक्ति की महिला प्रत्याशी बहन अंजलि छात्रशक्ति पैनल के सबसे मजबूत व अधिकारिक पद सचिव की दावेदारी कर रही है.
छात्र शक्ति के समर्थन में जिला कार्यकर्ताओं के साथ छात्र लोजपा के अध्यक्ष |
- कल होने वाला है छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान.
- लोजपा के छात्र इकाई के अध्यक्ष ने कहा दिखावा नहीं करता है छात्रशक्ति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने भी धमक का एहसास कराया है. लगभग सभी राजनीतिक दल छात्र संघ चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी क्रम में छात्र लोजपा ने छात्रशक्ति संगठन को समर्थन देकर छात्रों से छात्रशक्ति को वोट करने की अपील की है. छात्र लोजपा के बालाजी चौबे ने कहा कि छात्र शक्ति कभी दिखावे की बात नहीं करती. छात्र-छात्राओं के हित के लिए जितना कार्य छात्र शक्ति ने किया है उतना संभवत: किसी भी छात्र संगठन ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में छात्रशक्ति ने अपने पैनल में सर्वप्रथम महिला प्रत्याशी को उतारा जिसको देखते हुए अन्य संगठनों ने भी महिला प्रत्याशियों को तरजीह देने शुरू की. हालांकि अन्य दलों के प्रत्याशियों को केवल रबर स्टांप ही माना जा सकता है. लेकिन, छात्र शक्ति की महिला प्रत्याशी बहन अंजलि छात्रशक्ति पैनल के सबसे मजबूत व अधिकारिक पद सचिव की दावेदारी कर रही है. बालाजी ने कहा कि छात्रशक्ति के द्वारा कॉलेज कैंपस में किए गए कार्यों का नतीजा है कि कई जगहों से उनके प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा के छात्रशक्ति कभी दिखावे की बात नहीं करती चाहे वह छात्राओं के लिए कॉमन रूम हो अथवा नियमित पढ़ाई की बात हो हर मुद्दे पर छात्रशक्ति सामने आकर बात करते है. ऐसे में छात्र किसी बहकावे या भूल में नहीं आ कर छात्र शक्ति पैनल को ही वोट करें.
Post a Comment