Header Ads

Buxar Top News: मैट्रिक परीक्षा में व्हाट्सएप्प को बनाया नकल का आधार, दो आरोपी छात्र हुए गिरफ़्तार !

एक छात्र  परीक्षा केंद्र के अंदर बैठा हुआ था जबकि दूसरा छात्र बाहर से व्हाट्सएप्प पर पेपर देख कर उसे उत्तर बता रहा था.
प्रतिकात्मक तस्वीर

- शुक्रवार को केदारनाथ सिंह डिग्री कॉलेज से हुई थी गिरफ्तारी.
- केंद्राधीक्षक ने दर्ज कराई थी मामले में प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक का प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में पकड़े गए दो छात्रों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें सुधार गृह  भेज दिया गया. मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया इटाढ़ी रोड स्थित केदारनाथ सिंह महाविद्यालय शुक्रवार की परीक्षा के दौरान दो छात्रों को व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक छात्र  परीक्षा केंद्र के अंदर बैठा हुआ था जबकि दूसरा छात्र बाहर से व्हाट्सएप्प पर पेपर देख कर उसे उत्तर बता रहा था. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने व्हाट्सएप से प्रश्न एवं उत्तर के आदान-प्रदान की बात स्वीकार कर ली थी. मामले में केंद्राधीक्षकों द्वारा दोनों छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करके मुफस्सिल थाना में रखा गया था. शनिवार को दोनों छात्रों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
बक्सर टॉप न्यूज़ मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके परिजनों से आग्रह करता है की परीक्षा में नकल से बचे क्योंकि यह न सिर्फ उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर कुठाराघात करता है बल्कि उनके खिलाफ पुलिस के समक्ष एक आपराधिक रिकॉर्ड कायम करता है जो उनके उज्ज्वल भविष्य पर एक बदनुमा दाग बन कर रह जाता है. 










No comments