Header Ads

Buxar Top News: महिला अधिकारी के समर्थन में उत्तरी आप की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्वेता पाठक, कहा- महिलाओं का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त.

उन्होंने कहा है कि किसी भी महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल करना जहां एक और नैतिकता का उल्लंघन है वही यह कानूनन जुर्म भी है.

- घटना को बताया नैतिकता का उल्लंघन, कहा-सूबे में नहीं सुरक्षित हैं महिलाएं. 
- जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की मांग दोषी के विरुद्ध हो कठोर कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला सीडीपीओ के साथ दुर्व्यवहार एवं उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की तेज तर्रार नेत्री एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्वेता पाठक खुलकर महिला अधिकारी के समर्थन में आ गई है उन्होंने कहा है कि किसी भी महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल करना जहां एक और नैतिकता का उल्लंघन है वही यह कानूनन जुर्म भी है उन्होंने प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा के प्रदेश की सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है वह सरेआम एक महिला अधिकारी का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया जाता है बावजूद इसके प्रशासन की चुप्पी कहीं ना कहीं यह दर्शाती है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति कितनी संवेदनहीन है उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से भी मांग की कि वे महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दें ताकि भविष्य में फिर कोई महिलाओं के सम्मान के साथ इस तरह का खिलवाड़ ना कर सके.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के युवा नेता शुभम उपाध्याय ने भी इस मामले में नेत्री श्वेता पाठक के विचारों का समर्थन करते हुए कहा है कि जरुरत पड़ी तो हम सड़क पर उतर कर भी महिला पर हुए अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे.








No comments