Header Ads

Buxar Top News: बक्सर सांसद ने दी बक्सर को एक और सौगात, अगले माह से पोस्ट ऑफिस में ही बन जाएगा पासपोर्ट ..

17 जून 2017 के अपने लिखित पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री ने इस योजना के दूसरे चरण के लिए बक्सर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया था.

- ऑनलाइन आवेदन के बाद डाकघर से ही होगा प्रोसेसिंग से डिलीवरी तक का सारा काम.

- सांसद सह केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी थी सौगात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बक्सर में ही पासपोर्ट बनाए जाने की प्रक्रियाओं को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल माह के शुरुआत से बक्सर डाकघर में भी पासपोर्ट बनने लगेंगे. अभी जिला वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना का चक्कर काटना पड़ता है. विदेश मंत्रालय की ओर से डाकघरों से भी आउटसोर्सिंग के रूप में पासपोर्ट बनवाने की योजना पूरी तरह से शुरू कर दी गई है इसके तहत जून माह में ही बक्सर के मुख्य डाकघर का नाम तय कर भेज दिया गया था.

बक्सर पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट बनाए जाने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी बक्सर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाया जाने की सुविधा की शुरूआत किए जाने का फायदा ना सिर्फ बक्सर नगर बल्कि क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रखंडों के लोगों को मिलेगा. इस जिले के लोगों के लिए अब तक पासपोर्ट बनवाना काफी कठिन था एक एक छोटे काम के लिए लोगों को पटना का चक्कर लगाना पड़ता था. केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रोसेसिंग से लेकर डिलीवरी तक का सारा काम डाकघर द्वारा किया जाएगा. यह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र कहे जाएंगे. योजना के तहत पहली बार डाक विभाग को पासपोर्ट एक्ट के तहत अधिकार दिए जा रहे हैं. बक्सर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जनता को यह सौगात देने की बात कही थी, जिस पर 17 जून 2017 के अपने लिखित पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री ने इस योजना के दूसरे चरण के लिए बक्सर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया था. पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाए जाने के निर्णय के बाद बक्सर वासियों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है.








No comments