Header Ads

Buxar Top News: कलयुग में सुरक्षित नहीं है भगवान भी ! अष्टधातु की मूर्ति समझकर पत्थर की मूर्ति ले उडे चोर..

रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मंदिर में घुस गये और मंदिर के गर्भ में रखे लक्ष्मण की मूर्ति लेकर भाग गये. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गाँव का मामला.
- पूजा करने आए पुजारी ने देखा, गायब थे भगवान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कलयुग में इंसान तो इंसान अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है. कलयुग के लोगों का भगवान से भय भी खत्म हो गया ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, स्थानीय थाना के नगपुरा रामजानकी मंदिर से एक पत्थर की मूर्ति चोरों ने चोरी कर ली. मूर्ति भगवान लक्ष्मण की बताई जाती है. वहीं मंदिर के पूजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाने में दिये आवेदन में बताया गया कि नगपुरा गांव के रहने वाल श्रीकांत ओझा रविवार की रात में पूजा कर मंदिर बंद कर एक शादी में शामिल होने चले गये. इसी बीच रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मंदिर में घुस गये और मंदिर के गर्भ में रखे लक्ष्मण की मूर्ति लेकर भाग गये. सुबह में जब पूजा उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि लक्ष्मण की मूर्ति गायब है. वहीं पूजारी ने इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दिया. सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि चोरों ने यह समझा कि मूर्ति अष्टधातु की है जिसके कारण मूर्ति को चुरा लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. मंदिर में अन्य दो मूर्तिया है. मामले को लेकर पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का कहना है कि कलयुग में लोगों के बीच भगवान का भय भी नहीं रहा जो इस तरह के अपराध पर उतारू हो गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है तथा विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है















No comments