Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: प्रशासन ने दिया सुरक्षा का भरोसा, फ्लैग मार्च में बाइक सवार एस पी के साथ पैदल चलते दिखे बक्सर के दोनों "संकटमोचक अधिकारी" ..

प्रशासन के द्वारा इस मार्च के निकाले जाने से यह संदेश देने की कोशिश की गई होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
देखें वीडियो:
- होली के दौरान शांति व्यवस्था का भरोसा दिलाने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च.
- किला मैदान से शुरू होकर विभिन्न मार्गो पर किया गया किया गया मार्च.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है. गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर लोगों के बीच सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए प्रशासन नगर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान जहां आरक्षी अधीक्षक बाइक पर सवार होकर मार्च में शामिल हुए वहीं कई बार उपद्रव एवं कई तरह के संकटों से  उबारने वाले तथा स्थिति को  अपने नियंत्रण में लेने वाले जिले के दो भरोसेमंद तथा "संकटमोचक" कहे जाने वाले अधिकारी एसडीएम गौतम कुमार एवं एएसपी शैशव यादव तथा पुलिस बलों के जवान मार्च में शामिल रहे. प्रशासन के द्वारा इस मार्च के निकाले जाने से यह संदेश देने की कोशिश की गई होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.  फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. अनुमंडलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में भी यह बताया था कि होली के दौरान इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे तथा किसी भी कीमत पर हुड़दंगियों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस बार सार्वजनिक स्थानों पर डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि सूबे में शराबबंदी के बाद होली के हुड़दंग में उपद्रव की आशंका कम रहेगी.

















No comments