Header Ads

Buxar Top News: जागरूकता जिंदाबाद ! बाल विवाह के द्वारा शर्मसार होने से बच गया रामरेखा घाट.

रामरेखा घाट पर मौजूद पंडा समुदाय के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए इस तरह की शादी कराने से इंकार कर दिया. 
पहुँचे एस पी तो पंडा समुदाय के अमरनाथ पंडा ने कहा था साहब नहीं होने देंगे बाल विवाह(फ़ाइल इमेज)

- 18 वर्ष की थी लड़की एवं 19 का था लड़का.
- उत्तर प्रदेश में जाकर शादी करने के जताई जा रही उम्मीद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का रामरेखा घाट बाल विवाह से एक बार पुनः शर्मसार होते-होते बच गया दरअसल भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा से यादव परिवार के कुछ लोग अपनी 18 वर्षीय बेटी की शादी गहमर के रहने वाले यादव बिरादरी के 19 वर्षीय युवक से करने के लिए गंगा नदी के किनारे रामरेखा घाट पर आए हुए थे. रामरेखा घाट पर मौजूद पंडा समुदाय के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए इस तरह की शादी कराने से इंकार कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि यहां इस तरह के शादी नहीं हो सकती. उन्होंने लड़का लड़की दोनों के अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि इस विवाह के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल तो लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. ऐसे में जब लड़के की उम्र 19 साल है तो यह शादी कानूनन जुर्म है और इस तरह की शादी वे हो नहीं होने देंगे. मामले की जानकारी उन्होंने थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार को भी दी जिस पर उन्होंने वहां शादी नहीं होने दिए जाने की बात कही. कोई भी चारा नहीं चलते देख लड़का लड़की दोनों के परिजन अपना साजो सामान समेट कर चलते बने. हालांकि, यह चर्चा भी बनी रहे कि वे कामाख्या स्थान में शादी करने जा रहे हैं. 

गौरतलब हो कि पिछले 22 जनवरी को नगर के रामरेखा घाट पर एक 14 वर्षीय किशोरी की शादी एक 35 वर्षीय युवक से करा देने का मामला सामने आया था, जिसके बाद जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी घटना की सूचना मिलते ही आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर मामले की जांच करने आए थे तथा घाट पर  मौजूद पंडा तथा अन्य लोगों को भी  इस तरह के मामले में आगे आने की बात कही थी. मामले में लड़का लड़की दोनों को बाद में पकड़ लिया गया था मामले में घाट के पंडा समेत वर तथा वधू पक्ष के लोगों को जेल भी हुई थी. इस घटना के बाद से ही रामरेखा घाट पर पंडा समुदाय के लोगों के बीच में बाल विवाह को लेकर जागरूकता आई है तथा वह रामरेखा घाट पर बाल विवाह नहीं होने दे रहे.















No comments