Buxar Top News: 10:40 में ही हाजिरी बना गायब मिली शिक्षिकाएं, रोका गया वेतन, मांगा स्पष्टीकरण ..
विद्यालय में कार्यरत दो और शिक्षक भी गायब पाए गए लेकिन उन्होंने आकस्मिक छुट्टी का आवेदन विद्यालय में दे रखा था.
- आदर्श उच्च विद्यालय चौसा में कार्यरत है शिक्षिकाएं.
- अक्सर गायब रहने की मिलती रहती है शिकायतें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षा विभाग के द्वारा की गई कारवाई में बुधवार को डीपीओ द्वारा चौसा आदर्श उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं का वेतन रोक दिया गया साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. दरअसल डीपीओ प्रदीप कुमार तकरीबन 10:40 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाया की चार महिला शिक्षिकाएं हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब है. उन शिक्षिकाओं में अनीता श्रीवास्तव, सावित्री कुमारी, हेमलता राय और प्राची कुमारी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि शिक्षिकाओं का विद्यालय से गायब रहने का यह पहला मामला नहीं है. अक्सर शिक्षिकाएं या तो हाजिरी बनाकर या फिर यूं ही विद्यालय से गायब रहा करती हैं.
औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत दो और शिक्षक भी गायब पाए गए लेकिन उन्होंने आकस्मिक छुट्टी का आवेदन विद्यालय में दे रखा था.
Post a Comment