Header Ads

Buxar Top News: प्रसव के दौरान बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप ..



प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही बरती और जब केस नहीं समझ आया तो किसी अन्य बड़े अस्पताल में रेफर करने के बजाय खुद अपने तरीके से इलाज किया. 

- मामले की शिकायत लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंचे लोग.
- सोनपा गांव की रहने वाली है महिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के चौसा पीएचसी में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के सोनपा गाँव की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान कल चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उसने बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, बच्चा मृत पैदा हुआ जिसके बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. दरअसल परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही बरती और जब केस नहीं समझ आया तो किसी अन्य बड़े अस्पताल में रेफर करने के बजाय खुद अपने तरीके से इलाज किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बहरहाल आक्रोशित परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके.  इस बाबत मुफसिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि महिला को कल ही चौसा पीएचसी में प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया गया था, लेकिन इसी क्रम में महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजन आक्रोशित हैं. हालांकि उन्हें समझा बुझा कर मामले को शांत कर लिया गया. 

वहीं यह भी सूचना मिली है कि परिजन सिविल सर्जन के पास मामले की शिकायत लेकर पहुँचे हैं.
















No comments