Header Ads

Buxar Top News: तेज आंधी पानी से भारी नुकसान, छत से गिरकर महिला की मौत, विद्युत आपूर्ति प्रभावित ..



अचानक आई इस आंधी से काफी परेशानी हुई. तेज हवाओं ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया. वह इसके बाद आई बारिश में लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया.

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र में छत से गिरकर हुई महिला की मौत
- आम की बागवानी करने वाले एवं अन्य किसानों को भारी नुकसान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्षा के साथ रविवार को आई तेज आंधी से जिले में काफी नुकसान हुआ है.  पेड़ और विद्युत तार गिरने कई कई  मकान क्षतिग्रस्त हो गए है और कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. इटाढ़ी के सिकठौना में तेज आंधी के दौरान छत से गिरकर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. इटाढ़ी रोड में स्थित 33 हज़ार वोल्ट के मेन तार  में खराबी आने के कारण इलाके की बिजली गुल हो गयी है.  नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के पास भी बिजली के तारों में खराबी आने के कारण भी नगर की विद्धुत व्यवस्था प्रभावित रही. लगन का मौसम होने के कारण आयोजित शादी समारोह में भी अचानक आई इस आंधी से काफी परेशानी हुई. तेज हवाओं ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया. वह इसके बाद आई बारिश में लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया.

बताते चले कि रविवार को करीब चार बजे वर्षा के साथ आयी तेज आंधी  से आम की बागवानी करने वाले तथा अन्य किसानों को भी काफी क्षति उठानी पड़ी है.















No comments