Header Ads

Buxar Top News: किशोर की मृत्यु के बाद लोगों का आक्रोश प्रदर्शन 2 घंटे तक जाम फंसी रही महिला आयोग की अध्यक्षा ..



सदर अस्पताल के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सड़क जाम से बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया.

- अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ सड़क जाम.
- लोगों का था आरोप, प्रशासन की लापरवाही से गई किशोर की जान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा में डूबे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. जैसे ही उसका शव प्रशासन द्वारा गंगा से निकाला गया लोग आक्रोशित हो गए. लोगों का कहना था कि प्रशासन नगर देर नहीं करती तो किशोर की जान बचाई जा सकती थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सड़क जाम से बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी के के उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा तथा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पहुंच गए एवं लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था इसलिए उसके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सांसद अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि के रूप में माधव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे.  उनके साथ सांसद के मीडिया प्रतिनिधि  नितिन मुकेश भी मौजूद  थे उन्होंने बताया कि माननीय सांसद के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी को मृतक के परिजनों को मुआवजा देते हुए सरकारी नौकरी की मांग को भी पूरा करने की बात कही गई.

दूसरी तरफ मृतक के घर पर भी कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. दरअसल राहुल के पिता के मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व ही हो गई थी, तथा घर के लोगों का भरण पोषण मृत किशोर की दो बहने ही संभाला करती थी. बड़ी बहन की शादी हो जाने के बाद घर की सारी जवाबदेही छोटी बहन के कंधों पर आ गई थी. धीरे-धीरे बड़े हो रहे भाई से बहन और माँ को काफी उम्मीद थी लेकिन इस दुखदाई घटना के बाद उन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया.


अनुमंडलाधिकारी के के उपाध्याय ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि वे पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किसी भी विभाग में रिक्ति के होने पर अवश्य नियुक्त किया जाएगा. अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.

इसके पूर्व जाम लगने से तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर लंबी कतारें लगी रही. वहीं, महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमनी देवी भी सदर अस्पताल परिसर में ही बंधक बनी रही. जाम खत्म होने के बाद उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला गया.


















No comments