Buxar Top News: प्रधानमंत्री ने झारखंड को दी 27, 212 करोड़ की योजनाओं की सौगात ..
प्रधानमंत्री ने सीसीएल के विस्थापितों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उनके सामने राज्य में 250 औषधि केेंद्र खोलने को लेकर समझौता भी हुआ.
- बलियापुर हवाई अड्डा में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत कई नेता रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बलियापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 27212 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. बलियापुर हवाई अड्डा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने सूबे की पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर एम्स और रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण परियोजना शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सीसीएल के विस्थापितों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उनके सामने राज्य में 250 औषधि केेंद्र खोलने को लेकर समझौता भी हुआ.
कार्यक्रम के समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री एवं स्वस्थ राज्य मंत्री श्री चौबे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए.
Post a Comment