Buxar Top News: बिना आपूर्ति बिल भेज रहा विभाग, सदर विधायक ने दिए निर्देश कंपनी सुधारे व्यवस्था ..
लोग खतरों से खेलते हुए मुन्ना मिस्त्री बनकर स्वयं ही करीब आधा किलोमीटर दूर से पतले बिजली के तारों से विद्युत आपूर्ति की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. बिजली के इन तारों के टूटकर गिरने के कारण कई बार स्थानीय लोग दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचे हैं.
- नियमित रूप से की जाती है बिल की वसूली
- विभाग की लापरवाही से खतरों से खेलते हैं लोग ।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:बक्सर: सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी एफसीआई बाउंड्री के समीप बनी नई बस्ती तथा गोलंबर के समीप स्थित मारुति नगर कॉलोनी में करीब डेढ़ साल से बिजली के पोल लगाए हुए हैं, लेकिन इन खंभों पर आज तक बिजली के तार नहीं दौड़ाए गए हैं.मजे की बात है कि इस इलाके में रहने वाले लोगों को बिजली के कनेक्शन भी तकरीबन चार साल पूर्व से ही बाँटे जा चुके हैं. कनेक्शन मिलने के बाद भी बिजली घर तक नहीं पहुंचने की सूरत में लोग खतरों से खेलते हुए मुन्ना मिस्त्री बनकर स्वयं ही करीब आधा किलोमीटर दूर से पतले बिजली के तारों से विद्युत आपूर्ति की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. बिजली के इन तारों के टूटकर गिरने के कारण कई बार स्थानीय लोग दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचे हैं.
डेढ़ साल से गाड़ी गए हैं खंभे, नहीं हैं बिजली के तार:
मामले में स्थानीय निवासियों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि चार वर्षों में कई बार बिजली विभाग में लिखित और मौखिक आवेदन देने के बात विभाग द्वारा खंभे तो लगाए गए लेकिन तकरीबन डेढ़ साल से खंभों पर विद्युत आपूर्ति करने वाले तार नहीं दौड़ाए गए हैं. नतीजतन स्थिति जस की तस बनी हुई है. पांडेय पट्टी के निवासी विनोद कुमार सिंह बताते हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है.
सदर विधायक ने दिया निर्देश शीघ्र पूरा किया जाए कार्य:
स्थानीय लोगों की शिकायत को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन लगाकर शीघ्रातिशीघ्र कार्य को पूरा करने की बात कही.
बार-बार बदलता है बिजली कंपनी के अधिकारियों का बयान:
वहीं इस सिलसिले में बिजली विभाग के अधिकारियों का भी बयान बार-बार बदलता रहता है. सहायक विद्युत अभियंता (परियोजना) ने जहां एक माह पूर्व बात करने पर बताया था कि बिजली की की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे इस कार्य का जिम्मा एवरेस्ट कंपनी को मिला है, जिसे मई माह के अंत तक पूरा कर लेना है. मई माह के मध्य में पुनः बात करने पर उन्होंने बताया कि पांडेय पट्टी के उक्त इलाके में ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर किसी स्थानीय व्यक्ति से विवाद था लेकिन अब कार्य को एक दो दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. तकरीबन एक घंटे के बाद उन्हीं अधिकारी से दुबारा बात करने पर अब उन्होंने बताया कि कार्य पूरा करने के समय को फरवरी 2019 तक विस्तारित कर दिया गया है विस्तारित समयावधि में वह कभी भी पूरा हो जाएगा.
बार-बार बदलता है बिजली कंपनी के अधिकारियों का बयान:
वहीं इस सिलसिले में बिजली विभाग के अधिकारियों का भी बयान बार-बार बदलता रहता है. सहायक विद्युत अभियंता (परियोजना) ने जहां एक माह पूर्व बात करने पर बताया था कि बिजली की की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे इस कार्य का जिम्मा एवरेस्ट कंपनी को मिला है, जिसे मई माह के अंत तक पूरा कर लेना है. मई माह के मध्य में पुनः बात करने पर उन्होंने बताया कि पांडेय पट्टी के उक्त इलाके में ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर किसी स्थानीय व्यक्ति से विवाद था लेकिन अब कार्य को एक दो दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. तकरीबन एक घंटे के बाद उन्हीं अधिकारी से दुबारा बात करने पर अब उन्होंने बताया कि कार्य पूरा करने के समय को फरवरी 2019 तक विस्तारित कर दिया गया है विस्तारित समयावधि में वह कभी भी पूरा हो जाएगा.
बहरहाल देखना अब यह होगा कि बिजली विभाग को नियमित भुगतान करने वाले ग्राहकों को बिजली आपूर्ति कब तक शुरू कर दी जाती है.
Post a Comment