Header Ads

जनता दरबार में आए डेढ़ सौ मामले, सांसद ने मांगा एक माह का समय ..

अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके विभाग में सरकार की कौन सी योजनाएं चल रही हैं इसके बारे में जनता को भी जानकारी होनी चाहिए. आप जनता को योजनाओं के बारे में बताएं तभी तो वे उसका लाभ ले पाएंगे. उनसे जुड़े रहें, उनकी समस्याएं सुने और उनका निदान करें. 

- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया था जनता दरबार
- बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने गिनाई समस्याएं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कला भवन में आयोजित जनता दरबार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे जनता के सवालों के बीच घिरे रहे. कई मामलों में उन्होंने जहां अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता की परेशानियों को दूर करने की बात कही. वहीं, कई मामलों को आश्वासन के द्वारा टरका दिया गया. हालांकि मंत्री द्वारा 150 आवेदनों के आने की बात कही गई तथा यह भी बताया गया कि एक माह के अंदर इन सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस तरह का जनता दरबार वह सभी विस क्षेत्रों में लगाएंगे और जनता की फरियाद सुनेंगे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता से जुड़े रहने की नसीहत भी दी. मंत्री ने कहा कि अगर थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए मंत्री के पास फोन करें और उसकी पैरवी करने के लिए कहें तो यह जिले की पुलिस के लिए कितनी शर्म की बात है. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके विभाग में सरकार की कौन सी योजनाएं चल रही हैं इसके बारे में जनता को भी जानकारी होनी चाहिए. आप जनता को योजनाओं के बारे में बताएं तभी तो वे उसका लाभ ले पाएंगे. उनसे जुड़े रहें, उनकी समस्याएं सुने और उनका निदान करें. 


मौके पर जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वनाथ राम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा, डॉ.भूपेन्द्र नाथ, डीएसपी सतीश कुमार, डीटीओ मनोज कुमार रजक समेत अन्य प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.


दरबार में आए सभी विभागों से जुड़े मामले:

जनता दरबार में अमूमन सभी विभागों से संबंधित मामले आए. हालांकि, कृषि से संबंधित मामले ज्यादा थे. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तो कई मामलों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया. अपनी फरियाद सुनाते हुए चौधरी राम विनोद राय ने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. उन्होंने मोबाइल चोरी और बोरिग के लिए विद्युत कनेक्शन पर फोकस किया तो संबंधित थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को उसे देख लेने के लिए कहा गया. इसी क्रम में जगदीश पांडेय ने पंचकोसी परिक्रमा की सड़कों के निर्माण का मामला उठाया तो मंत्री ने कहा कि उस पर काम होगा. अपनी दिव्यांग बेटी सान्या जायसवाल के इलाज के लिए पहुंचे उसके पिता को इलाज की बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया तो उन्हें दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए हर गुरुवार को समाहरणालय में लगने वाले दिव्यांग शिविर में जाने की सलाह दी गई. 

देर तक छाया रहा 300 क्विंटल अरहर बीज का मामला:

जनता दरबार में कृषि विभाग द्वारा जिले में आए 300 क्विटल अरहर बीज के वितरण में धांधली की शिकायत की गई. भाजपा किसान मोर्चा के सुशील राय ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने जिले के एक भी प्रखंड को सूखाग्रस्त प्रखंड घोषित नहीं किए जाने पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया तो जिले में आए 300 क्विटल अरहर के बीज के वितरण में धांधली होने का उल्लेख करते हुए उसका विवरण विभाग से मांगा. मामला काफी देर तक छाया रहा. परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि, इसमें मामले की जांच भी हुई थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. हालांकि, जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले की जांच होने और वितरण की सूची उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री ने भी वह सूची मांगी. साथ ही, एक माह के अंदर जिलाधिकारी के स्तर से जांच प्रतिवेदन देने की मांग की.

निजी जमीन में लगा दिया ट्रांसफार्मर, अब हटाने के लिए मांग रहे पैसा: 

चरित्रवन के रहने वाले जितेन्द्र कुमार राय ने दरबार में अजीब मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन में पहले से बिजली का एक पोल गाड़ा हुआ था. उन्होंने उक्त पोल को वहां से हटाने के लिए विभाग में आवेदन दिया तो विभाग ने बगैर उनकी अनुमति के वहां ट्रांसफार्मर लगवा दिया और अब जब वह उस ट्रांसफार्मर को वहां से हटाने के लिए कह रहे तो विभाग उसके लिए लाखों का स्टीमेट दिखा उनसे उसका खर्च मांग रहा है. इस पर मंत्री ने विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सन्नी कुमार की क्लास लगाई और उन्हें एक माह के अंदर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड पर बनी बात

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन रहते उसको चालू नहीं किए जाने और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की गयी तो मंत्री ने इसके बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि, जब पटना में काफी दिनों पहले सिविल सर्जन को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उसको चालू करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है तो अब तक वह शुरू क्यों नहीं हुआ. इस पर डीपीएम जावेद आबेदी ने 15 दिनों के अंदर उसके चालू हो जाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.भूपेन्द्र नाथ(तब सीएस नहीं पहुंची थी) से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम से कम रात में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने अल्ट्रासाउंड को भी जल्द चालू करने के लिए निर्देशित किया.

नेहा द्विवेदी ने उठाया दूसरी शादी का मामला

जनता दरबार में पहुंची नेहा द्विवेदी ने अपने पति पंकज द्विवेदी पर दूसरी शादी करने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली और जब उन्होंने यह मामला पुलिस में दर्ज कराया तो पुलिस ने उनके पति का पक्ष लेते हुए कई लोगों नाम उसमें से हटवा दिया. एसडीओ ने इस मामले में कन्नी काट ली, मामला पुलिस और थाना से संबंधित कहकर फरियादी को टाल दिया और आगे बढ़ गए.

ब्रह्मपुर के मछुआरों समेत अन्य ने सुनाई व्यथा:

जनता दरबार में ब्रह्मपुर के मछुआरों ने अपनी व्यथा सुनाई कि उन्हें मछली नहीं मारने दिया जा रहा है और यूपी के मछुआरे उनके क्षेत्र में आकर मछली मार रहे हैं तो अटांव के एक अस्पताल में भूसा रखने की जानकारी एक आवेदक द्वारा दी गई. एक अन्य आवेदक ने सिमरी के केशोपुर में मोटा केबुल की जगह पतला केबुल लगाने की शिकायत की तो दिव्यांग सुनील कुमार सिंह ने स्कूटी के लिए आवेदन दिया. मंगलजी ओझा ने आर्सेनिक जल से मुक्ति के लिए आवेदन दिया तो उमरेश कुशवाहा ने बनारपुर चौराहा के पास सोलर लाइट लगाने की मांग की. इसके अलावा राजकुमारी देवी, सुनील कुमार राय, राजीव रंजन सिंह, विनय कुमार राय समेत अन्य लोगों ने आवेदन दिए और अपनी-अपनी फरियाद सुनाई.














No comments