Buxar Top News: कार्यपालक सहायकों की हड़ताल बेनतीजा समाप्त ..
अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से हड़ताल पर थे.
- पिछले 8 दिनों से चल रही थी हड़ताल.
- बोले कार्यपालक सहायक, लोक हित में दी गई व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त सेवा नियमित करने एवं वेतन विसंगति दूर करने समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दिनांक 26 जून 18 से शुरू कार्यपालक सहायकों की हड़ताल आठवें दिन बिना नतीजा के कार्यपालक सहायकों के हित में समाप्त कर दी गई. इस बात की जानकारी देते हुए बेएसा सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी बिहार पटना के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में सभी मामलों के लंबित रहने के बावजूद बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के निर्णय अनुसार कार्यपालक सहायकों के हितों के तिलांजलि देते हुए लोकहित में अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है.
ज्ञात हो कि अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से हड़ताल पर थे. इस हड़ताल से विभिन्न विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा था.
Post a Comment