Buxar Top News: पोस्ट के बगल में शौचालय के निर्माण पर आरपीएफ ने जताई आपत्ति, कहा- लग सकती है सुरक्षा में सेंध..
इस निर्माण पर आरपीएफ द्वारा आपत्ति जताई गई है एवं निर्माण पर द्वारा रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
- दो नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ पोस्ट के बगल में बन रहा है शौचालय.
- रेलवे के आला अधिकारियों ने कहा नहीं होगी कोई परेशानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के बगल में रेलवे द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस निर्माण पर आरपीएफ द्वारा आपत्ति जताई गई है एवं निर्माण पर द्वारा रोक लगाए जाने की मांग की गई है. आरपीएफ थानाध्यक्ष सूर्यवंश प्रसाद ने बक्सर के वरिष्ठ खंड निरीक्षक अभियंता (कार्य) को दिए आवेदन में बताया है कि आरपीएफ पोस्ट में मालखाना, कोर्ट एवं हाज़त है जहां आरपीएफ के महत्वपूर्ण दस्तावेज, सुरक्षाकर्मियों के हथियारों के साथ-साथ गिरफ़्तार कैदी भी रखे जाते हैं. ऐसे में अगर आरपीएफ पोस्ट की दीवार से सटे शौचालय का निर्माण कराया जाता है तो पोस्ट की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना बढ़ जाती है. हो सकता है कि शौचालय की आड़ में कोई असमाजिक तत्व आरपीएफ पोस्ट की दीवार को क्षतिग्रस्त करते हुए चोरी करने का प्रयास करें तथा आरपीएफ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए. ऐसे में अभियंता को तत्काल इस कार्य को रोक देना चाहिए तथा शौचालय का निर्माण अन्यत्र कहीं कराया जाना चाहिए.
मामले में सहायक मंडल अभियंता हंसराज मीणा ने बताया के आरपीएफ को अगर इस निर्माण पर आपत्ति थी तो उसे दस दिन पूर्व ही यह बात बतानी चाहिए थी. जबकि, ना तो आरपीएफ द्वारा और ना ही वरिष्ठ खंड अभियंता द्वारा इस बात की जानकारी उन्हें दी गई. अब जबकि कार्य बहुत ज्यादा हो चुका है तब इसे रोकना संभव नहीं है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में आरपीएफ पोस्ट एक नंबर प्लेटफार्म पर शिफ्ट होने वाला है. ऐसे में आरपीएफ को ज्यादा दिन परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
Post a Comment